G News 24 : प्रेस्टीज ग्वालियर में एसएसबी की सफलता’’ विषय पर एक दिवसीय सेशन संपन्न

‘‘सशस्त्र बलों में विधि के विद्यार्थी के लिए कैरियर अवसरों की खोज विषय पर एक दिवसीय सेशन...  

 प्रेस्टीज ग्वालियर में एसएसबी की सफलता’’ विषय पर एक दिवसीय सेशन संपन्न

ग्वालियर प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर के विधि विभाग के द्वारा सशस्त्र बलों में विधि के विद्यार्थी कैरियर के अवसरों की खोज कैसे कर सकते है तथा एस0एस0बी0 में सफलता कैसे पाई जा सकती है विषय पर आज दिनांक 28.02.2025 को संस्थान में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के रिसोर्स पर्सन  बिग्रेडियर राजेश गंगेले (रिटायर्ड), एक्स प्रेसीडेंट आफ 24 सर्विस सलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) ने बताया कि विधि के विद्यार्थी सशस्त्र बलों के माध्यम से अपने जीवन को कैरियर के रूप में चुन सकते है उन्होंने जजेस एडवोकेट्स जनरल (JAAG) के सलेक्शन के बारे में विस्तार से बताया तथा सर्विस सलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) की भर्ती प्रक्रिया से भी सभी विद्यार्थियों को अवगत कराया। सेशन के अन्त में बच्चों के जिज्ञासापूणर्् प्रश्नों के उत्तर भी दिये गये।

कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डाॅ. निशांत जोशी, उपनिदेशक डाॅ. तारिका सिंह विधि विभाग की प्राचार्या डाॅ. राखी सिंह उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थी को सशस्त्र बलों की कार्यशैली तथा कैरियर के रूप में एक अच्छा विकल्प है पर प्रकाश डाला एवं अपने विचार भी साझा किये।

कार्यक्रम के दौरान विधि विभाग के करीब 200 छात्र एवं छात्राऐं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विधि विभाग के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के दौरान विधि विभाग के सभी सह-प्राध्यापक आशीष यादव, सहप्राध्यापक आबिल हुसैन, सह-प्राध्यापक डाॅ. अक्षय भार्गव, सह-प्राध्यापिका मानसी गुप्ता, सह-प्राध्यापिका श्वेता सिंह तथा सह-प्राध्यापक राहुल श्रीवास्तव उपस्थित रहे। अन्त में सह-प्राध्यापक डाॅ. हरिओम अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments