नव संवत्सर की सांस्कृतिक श्रृंखला का शुभारंभ...
शहर के नवोदित कलाकारों ने अपनी प्रतिभा से कला रसिकों का मन मोह लिया !
ग्वालियर। नव संवत्सर के आयोजन की शुरुआत संस्कार भारती और नगर निगम की ओर से गुरूवार से हो गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला का, जिसका पहला कार्यक्रम थाटीपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ। संगीत के सुरों से सजा मंच, जिस पर शहर के नवोदित व युवा कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का परिचय मंच से देकर कला रसिकों का मन मोह लिया। मौका था संस्कार भारती और नगर निगम की ओर से नव संवत्सर के तहत शुरू हुई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला का, जिसका पहला कार्यक्रम थाटीपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत नृत्य से हुई, जिसके तहत शिखा सोनी, प्रेक्षा माहेश्वरी और अरुन्या सोनी ने कृष्ण वंदना के रूप में प्रस्तुत किया। नृत्य के क्रम में अगली प्रस्तुति डॉ. मोनिका श्रीवास्तव की ओर से कथक नृत्य की हुई, जिसे सृष्टि गौतम और अन्य गुप्ता ने आकर्षक रूप से प्रस्तुत किया। फिर शिवा नायक ग्रुप ने भी नृत्य की प्रस्तुति दी। अगली प्रस्तुति शिखा ग्रुप की ओर से हुई, जिसमें हिमाक्षी सेंगर, कीर्ति भट्टाचार्य, गौरी मिश्रा, दक्षता खत्री, शांभवी मिश्रा, मंत्रिता शर्मा और अक्षिता दीक्षित ने मुकुंदा मुकुंदा.... पर नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद डॉ. मोनिका श्रीवास्तव ग्रुप ने राजस्थान के कालबेलिया की प्रस्तुति दी। फिर शिखा ग्रुप के होली पर ठुमरी ने देखने वालों का मन मोह लिया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया, जिला महामंत्री राजू पलैया, पार्षद नागेन्द्र राणा, पूर्व पार्षद दिनेश दीक्षित, निशिकांत मोघे उपस्थित थे। संचालन विमल वर्मा ने किया।
कालयुक्तनाम नवसंवत्सर के स्वागत में शहर के विभिन्न स्थानों पर 10 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू, नाका चन्द्रबदनी पर आज एक से एक रंगारंग कार्यक्रम हुए, गुडी पडवा की पूर्व संध्या 29 मार्च को पिंगलनाम संवत्सर 2081 का विदाई समारोह शाम 6:30 बजे से जलविहार में होगा.
0 Comments