G News 24 : हॉस्टल के कमरे में लटका मिला मेडिकल छात्रा का शव !

 पिता ने जताई हत्या की आशंका...

हॉस्टल के कमरे में लटका मिला मेडिकल छात्रा का शव !

ग्वालियर। हॉस्टल की एक अन्य छात्रा नंदिता लापता है। पिता ने बताया कि रेखा की सगाई हो चुकी थी और फरवरी 2026 में शादी तय थी। पुलिस ने मोबाइल जब्त कर जांच शुरू कर दी है।परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है!

गजराराजा मेडिकल कॉलेज के जमुना हॉस्टल में मेडिकल छात्रा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका जयारोग्य अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग से डीएम की पढ़ाई कर रही थी। इससे पहले वह एमडी कर चुकी थी। घटना की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच के बाद शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया। डॉ. रेखा रघुवंशी अशोकनगर की रहने वाली थी।

हॉस्टल की अन्य छात्राओं के मुताबिक शनिवार रात में डॉ. रेखा ने खाना खाया, फिर स्टडी करने के बाद सोने चली गई। देर रात करीब 2 बजे जब क्लास मेट रूम में पहुंची तो देखा कि रेखा का शव फंदे पर लटका हुआ था। छात्रा ने फौरन हॉस्टल वॉर्डन को इसकी सूचना दी। खबर मिलते ही हॉस्टल प्रशासन और मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आरकेएस धाकड़ मौके पर पहुंचे।

डॉ. रेखा के भाई रोहित ने बताया कि शुक्रवार को उससे बातचीत हुई थी, लेकिन उसने किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया था। रविवार सुबह पिता और भाई ग्वालियर पहुंचे, जहां बेटी का शव देखकर वे रो पड़े। पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। मृतका का मोबाइल जब्त कर लिया गया है, जिससे जांच में मदद मिलने की उम्मीद है।

डॉ. रेखा की मौत के बाद पिता भानुप्रताप सिंह ने हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की सगाई पहले ही हो चुकी थी और फरवरी 2026 में शादी होने वाली थी। यह रिश्ता युवती और परिवार की सहमति से तय हुआ था।पिता का कहना है कि रेखा के कमरे के पास ही एक लड़की नंदिता रहती थी, जो अब लापता है।



Reactions

Post a Comment

0 Comments