G News 24 : पीएम मोदी का महाकुंभ पर संबोधन, भाषण के बाद लोकसभा में भारी हंगामा !

 स्पीकर ने लोकसभा में नियम 377 के तहत सदन की कार्यवाही शुरू करा दी है...

पीएम मोदी का महाकुंभ पर संबोधन, भाषण के बाद लोकसभा में भारी हंगामा !

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद लोकसभा में विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्षी सदस्यों को नसीहत देते हुए स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि सदन नियमों से चलता है। स्पीकर ने लोकसभा में नियम 377 के तहत सदन की कार्यवाही शुरू करा दी है।

मनरेगा में न्यूनतम मजदूरी बढ़ाए सरकार: सोनिया गांधी

सोनिया गांधी ने राज्यसभा में कहा, मनरेगा के तहत न्यूनतम मजदूरी बढ़ाई जाए, गारंटीकृत कार्य दिवसों की संख्या बढ़ाई जाए। सोनिया गांधी ने कहा, यह बेहद चिंताजनक है कि वर्तमान भाजपा सरकार ने इस योजना को व्यवस्थित रूप से कमजोर किया है। योजना का बजट आवंटन 86,000 करोड़ रुपये पर स्थिर है। इस योजना को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। 

जिसमें आधार-आधारित भुगतान प्रणाली और राष्ट्रीय मोबाइल निगरानी प्रणाली, मजदूरी भुगतान में लगातार देरी और अपर्याप्त भुगतान राशि शामिल हैं। कांग्रेस इस योजना के विस्तार के लिए पर्याप्त वित्तीय प्रावधान, न्यूनतम मजदूरी में 400 रुपये प्रतिदिन की वृद्धि, मजदूरी दिवस बढ़ाने की मांग करती है।

मनरेगा पर बोल सकती हैं सोनिया गांधी

इसके अलावा कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान मनरेगा के मुद्दे पर बोलने वाली हैं।वहीं टीएमसी टी.एन. शेषन को भारत रत्न दिए जाने की मांग उठा सकती है।

पीएम मोदी का महाकुंभ पर संबोधन,भाषण के बाद लोकसभा में भारी हंगामा

होली के अवकाश के बाद फिर शुरू हुए बजट सत्र में मंगलवार को कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने नागपुर हिंसा पर चर्चा के लिए राज्यसभा में निलंबन प्रस्ताव का नोटिस दिया। वहीं आज सदन में कई अन्य मुद्दे पर भी जोरदार चर्चा होने की संभावना है। वहीं आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के राज्यसभा में मणिपुर के बजट पर बहस का जवाब दे सकती हैं। इस बीच मंत्री अश्विनी वैष्णव लोकसभा में रेलवे के लिए अनुदान की मांग पर चर्चा का जवाब देंगे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments