अब तो रसोई में रखा खाने का सामान भी सुरक्षित नहीं है....
चोर किचिन से घी-चीनी और अचार चुराकर हो गए फुर्र !
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में चोरी की घटना का अनोखा मामला सामने आया है. आमतौर पर चोर घर पर गहने, नकदी या कोई कीमती सामान चुराकर भागते हैं, लेकिन यहां चोरों ने सबसे पहले रात को घर में घुसकर खाना बनाकर खूब दवात उड़ाई फिर उसके बाद रसोई में रखा सारा सामान चुराकर फरार हो गए. इन सब के बीच परिवार गहरी नींद में सोता रह गया.
आलू-गोभी खाकर हुए फरार
मामला हमीरपुर जिले के सलौणी गांव का है. शनिवार 8 मार्च 2025 की रात मकान मालिक अशोक कुमार के घर पर कुछ चोर घुस गए. उन्होंने सबसे पहले किचन में खाना बनाया, रात का बचा हुआ खाना खाया और फिर रसोई में रखे कुछ बर्तन, घी और अचार के डिब्बे लेकर फरार हो गए. घटना को लेकर अशोक कुमार ने बताया कि उनके किचन में ताला नहीं लगा था. वहीं सुबह उन्होंने उठकर देखा कि उनकी रसोई से 3 किलो देसी घी, 5 तरह की 7 किलो दालें, 5 किलो चीनी, अचार के डिब्बे, कांसे की 4 थालियां और 1 कुकर गायब था. उन्होंने कहा,' रात को आलू-गोभी और मूंग दाल बनाई गई थी. वहीं कुछ रोटियां, दाल और सब्जी बच गई थी, लेकिन सुबह उठकर देखा तो सब गायब था.
सोते रह गए घरवाले
हैरानी की बात ये है कि जिस घर में चोरी की घटना हुई है वह घर गांव के एकदम बीचोंबीच पर स्थित है. इसके बावजूद परिवारवालों को कोई भनक तक नहीं लगी और वे रातभर बेखबर होकर चैन की नींद में सोते रहे. घटना को लेकर सलौणी की महिला मंडल की प्रधान पिंकी शर्मी ने कहा,' ये काम किसी पेशेवर चोर का नहीं बल्कि कुछ शरारती तत्वों या नशेड़ियों का लग रहा है. मकान मालिक ने चोरी की घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कर दी है.
चर्चा का विषय बनी चोरी
सलौणी गांव में हुई चोरी की यह घटना पूरे कस्बे में चर्चा का विषय बनी हुई है. चोरों के इस अंदाज से हर कोई हैरान है. घटना को लेकर हमीरपुर के SP भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज कर चोरों की तलाशी शुरु कर दी है. घटना को लेकर लोगों का कहना है कि पहले घरों में रखा पैसा, गहने-जेवरात के चोरी होने का डर सताता था. अब तो रसोई में रखा खाने का सामान भी सुरक्षित नहीं है.
0 Comments