पुलिस ने रद्द किया होली मिलन समारोह...
होली ड्यूटी पर तैनात टीआई की हार्ट अटैक से मौत ! मुख्यमंत्री और डीजीपी ने किया शोक प्रकट !
इंदौर। होली की ड्यूटी पर तैनात थाना प्रभारी संजय पाठक का निधन हो गया। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद बॉम्बे अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बॉम्बे अस्पताल के डॉक्टर राहुल पराशर ने बताया कि जब संजय पाठक को अस्पताल लाया गया था, उससे पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी। इस दुखद खबर की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे। बताया जा रहा है कि उन्हें पहले से कोई बड़ी शारीरिक समस्या नहीं थी। अचानक आए हार्ट अटैक से सभी हैरान हैं।,
होली के मौके पर बेटमा में लगाई गई थी ड्यूटी
संजय पाठक इंदौर में आईजी ऑफिस में पदस्थ थे। होली के मौके पर उनकी ड्यूटी बेटमा इलाके में लगाई गई थी। ड्यूटी के दौरान ही उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हुई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके। संजय पाठक की मृत्यु के कारण शनिवार को डीआरपी लाइन में आयोजित होने वाला पुलिस का होली मिलन समारोह निरस्त कर दिया गया। इस घटना से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।
बेटी सुरभि पाठक नेशनल शूटर हैं
संजय पाठक 1988 बैच के पुलिस अधिकारी थे। उनके पिता भेल संयंत्र में कार्यरत थे। संजय पाठक अपने परिवार के साथ इंदौर के साउथ तुकोगंज इलाके में रहते थे। परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं। उनकी बड़ी बेटी सुरभि पाठक एक नेशनल शूटर हैं और भारतीय टीम का हिस्सा भी रह चुकी हैं। उनकी पत्नी एक गृहणी हैं। मूल रूप से भोपाल के रहने वाले संजय पाठक जूडो कराटे में ब्लैक बेल्ट धारक थे। अपनी सेवा के दौरान उन्होंने इंदौर के कई थानों में कार्य किया था और अपने कार्यकाल में अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते थे। उनकी अचानक हुई मृत्यु से पुलिस विभाग में गहरा शोक व्याप्त है।
0 Comments