G News 24 : नृत्य के अलग-अलग रूप और पारंपरिक परिधानों में युवा कलाकारों ने दी नृत्य प्रस्तुतियां !

 हरियाणवी और राजस्थानी युवा कलाकारों ने एक ही मंच से नृत्य प्रस्तुतियां दी ...

 नृत्य के अलग-अलग रूप और पारंपरिक परिधानों में युवा कलाकारों ने दी नृत्य प्रस्तुतियां !

ग्वालियर। एक ही मंच पर हरियाणवी, राजस्थानी लोक कलाओं के साथ नृत्य के अलग-अलग रूप और पारंपरिक परिधानों में आकर्षक प्रस्तुतियां शहर के युवा कलाकारों ने दी। मौका था मुरार स्थित अग्रसेन चौराहे पर संस्कार भारती और नगर निगम की ओर से चल रही नव संवत्सर की सांस्कृतिक श्रृंखला के तहत हुए कार्यक्रम का। 

कार्यक्रम की शुरूआत शिखा समूह द्वारा राम स्तुति से की गई। फिर  तनिष्का और समायरा यादव ने होली के रंगों से सजे युगल नृत्य को प्रस्तुत किया। इसके बाद कृति दुबे, यादवी भदौरिया, कृति राणा, हर्षिता जादौन ने समूह नृत्य पेश किया। इसके बाद धानी नार्वे और गौरांगी शर्मा ने युगल नृत्य पेश किया।

प्रियल जैन, रिषिका बघेल, खुशी जैन, नेहा घेघाट, तन्वी सिंह और निझर्रा जैन ने हरियाणवी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। राजस्थानी लोक नृत्य की प्रस्तुति अग्रिय शुक्ला, नीलम पाल, अरातिका यादव, दिव्यांशी चंदेल, भक्ति राजपूत और रिया सरकार ने दी। इसके बाद पं. उत्कर्ष सेंगर, श्रीकृष्ण श्रीवास्तव ने राम कथा को मनमोहक रूप से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पार्षद ममता अरविंद शर्मा, राज राठौर, मनीष दीक्षित, शेखर दीक्षित, प्रदीप दीक्षित, आशुतोष वाजपेयी और मीडिया प्रभारी कुलदीप पाठक मौजूद रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments