G News 24 : जल्द खत्म होगा इंतजार ! सुनीता विलियम्स की स्पेस स्टेशन से आज होगी विदाई !

नासा और स्पेसएक्स ने संयुक्त रूप से क्रू-10 मिशन लॉन्च किया ...

जल्द खत्म होगा इंतजार ! सुनीता विलियम्स की स्पेस स्टेशन से आज होगी विदाई !   

सुनीता विलियम्स पिछले नौ महीनों से ISS पर हैं. उन्हें और उनके सहयोगी बुच विल्मोर को वापस लाने के लिए नासा और स्पेसएक्स ने संयुक्त रूप से क्रू-10 मिशन लॉन्च किया है.

नासा और स्पेसएक्स ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए एक मानवयुक्त मिशन सफलतापूर्वक लॉन्च किया. यह मिशन नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाने के लिए भेजा गया है, जो पिछले जून से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं. ड्रैगन अंतरिक्ष यान ने शुक्रवार शाम 7:03 बजे ईटी (शनिवार सुबह 4:33 बजे आईएसटी) पर फ्लोरिडा स्थित नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए उड़ान भरी. सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से वापसी में आज का दिन काफी अहम है. आज (16 मार्च) नासा का मिशन क्रू-10 स्पेस स्टेशन से जुड़ेगा. इसके बाद  सुनीता विलियम्स अपना विदाई संदेश देंगी.

14 मार्च को भारी थी उड़ान

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "अंतरिक्ष में अच्छा समय बिताएं, आप सभी!" क्रू10 ने शुक्रवार, 14 मार्च को शाम 7:03 बजे ईटी (2303 यूटीसी) पर नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरी.स्पेसएक्स ने कहा, "फाल्कन 9 ने क्रू-10 को प्रक्षेपित किया, जो अंतरिक्ष स्टेशन के लिए ड्रैगन का 14वां मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन है." क्रू-10 मिशन नासा के अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) के अंतरिक्ष यात्री ताकुया ओनिशी और रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री किरिल पेसकोव को आईएसएस तक पहुंचाएगा.

डॉक करने में लगेंगे 28.5 घंटे

आईएसएस की ओर बढ़ रहे अंतरिक्ष यान को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर स्वायत्त रूप से डॉक करने में लगभग 28.5 घंटे लगेंगे. क्रू-10 के ऑर्बिटल प्रयोगशाला में पहुंचने के बाद, नासा का स्पेसएक्स क्रू-9 मिशन पृथ्वी पर लौटेगा, जिसमें सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर शामिल हैं. प्रक्षेपण की योजना मूल रूप से 13 मार्च को बनाई गई थी, लेकिन रॉकेट पर ग्राउंड सपोर्ट क्लैंप आर्म के हाइड्रोलिक सिस्टम में आई समस्या के कारण लॉन्च एक घंटे से भी कम समय पहले रद्द करना पड़ा.

वापस आने पर भी बरतनी पड़ेगी सावधानी 

अपनी वापसी को लेकर सुनीता विलियम्स ने कहा था कि वो सबसे पहले अपने दोनों कुत्तों से मिलना चाहेंगी. उनके लिए वो बेहद ख़ास हैं.  धरती पर सुरक्षित लैंडिंग के बाद भी सुनीता और उनके साथियों को लंबे वक्त तक कई चैलेंज का सामना करना होगा. उन्हें खाने-पीने से लेकर चलने तक का ध्यान रखना पड़ेगा. 

जून 2024 से फंसे हुए हैं विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मोर 

विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मोर जून 2024 से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर फंसे हुए हैं. दोनों जून में बोइंग के स्टारलाइनर पर सवार होकर आठ दिवसीय मिशन के तहत आईएसएस गए थे. हालांकि, तकनीकी समस्याओं के कारण स्टारलाइनर उनकी वापसी के लिए असुरक्षित हो गया.नासा ने कहा कि विल्मोर और विलियम्स अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ आईएसएस पर शोध और रखरखाव कार्यों में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं और पूरी तरह सुरक्षित हैं. उम्मीद है कि 20 मार्च विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मोर धरती पर वापस लौट आएंगे.

Reactions

Post a Comment

0 Comments