चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत ने दो बार खिताब अपने नाम किया है...
भारत फाइनल खेलेगा तो सूना रह जाएगा गद्दाफी स्टेडियम, पाक को मिलेगा बड़ा दर्द !
भारतीय टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला करने वाली है. भारतीय टीम जीत के साथ फाइनल में पहुंच जाएगी. चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत ने दो बार खिताब अपने नाम किया है. भारत ने 2002 और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में सफलता हासिल की थी. 2002 में भारत और श्रीलंका संयुक्त विजेता रही थी तो वहीं, धोनी की कप्तानी में भारत ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. अब रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने से केवल दो कदम दूर है. बता दें कि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजाबनी दुबई और पाकिस्तान ने की है, लेकिन पाकिस्तान के लिए दिल तोड़ने वाली बात ये रही है कि उनकी टीम मेजबान होने के बाद भी सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई है.
भारत के सेमीफाइनल जीतने से पाकिस्तान को लगेगा झटका !
अब भारतीय टीम सेमीफाइनल में हैं. अब यदि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में मात देने में सफल रहती है तो फाइनल में पहुंच जाएगी. फाइनल में भारत के पहुंचते ही पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि यदि भारतीय टीम फाइनल खेलती है तो फाइनल का वेन्यू बदल जाएगा, यानी लाहौर में फाइनल न होकर दुबई में होगा. जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को रेवेन्यू में काफी नुकसान होगा. बता दें कि चैपियंस ट्रॉफी के आगाज से पहले पाकिस्तान के स्टेडियम का नवीनीकरण किया गया था जिसमें लगभग 561 पाकिस्तानी करोड़ रुपये खर्च हुए थे. एक ओऱ जहां ग्रुप स्टेज के मैच भी बारिश की वजह से पूरे नहीं हो पाए तो वहीं, अब यदि भारत फाइनल में पहुंचता है तो यकीनन पाकिस्तानी बोर्ड को काफी नुकसान सहना पड़ सकता है.
मेजबान टीम होने के बाद भी सेमीफाइनल नहीं खेल पाई पाकिस्तान !
इसके अलावा पाकिस्तान को सबसे बड़ा झटका टीम का बेहतर परफॉर्मेंस न करना रहा है. पाकिस्तान की टीम अपने ग्रुप स्टेज में दो मैच हारी जिससे टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई. टीम के खराब परफॉर्मेंस पाकिस्तानी फैन्स का काफी निराश किया है. पाकिस्तान को भारत के खिलाफ मैच में भी हार का सामना करना पड़ा था. मेजबान देश होने के बाद भी पाकिस्तान की टीम अपने घर पर फाइनल नहीं खेल पाई, जो यकीनन पाकिस्तान क्रिकेट के लिए दुख की बात है.
0 Comments