G News 24 : कायस्थ बंधुओ ने भगवान चित्रगुप्त का सपरिवार हवन पूजन किया !

होली की दौज के शुभ अवसर पर ...

कायस्थ बंधुओ ने भगवान चित्रगुप्त का सपरिवार हवन पूजन किया !

ग्वालियर। हकीम देवी प्रसाद रामप्यारी न्यास कायस्थ छात्रावास दौलतगंज में भगवान श्री चित्रगुप्त सर्व देव मंदिर में 16 मार्च 2025 होली की दौज के शुभ अवसर पर शाम 5:00 बजे यम द्वितीया भाई दूज पर परंपरा अनुसार भगवान श्री चित्रगुप्त जी का पूजन हवन तथा कलम दवात का पूजन सभी कायस्थ बंधूओं द्वारा एकत्रित होकर हर वर्ष की भांति श्रद्धापूर्वक मनाया गया।  

संस्था के सचिव अरुण कुलश्रेष्ठ  ने बताया सभी कायस्थ बंधुओ ने पूजन कार्यक्रम मैं भगवान चित्रगुप्त जी का सपरिवार हवन पूजन किया ।इससे पूर्व भगवान की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। पंडित श्री राजेश्वर राव जी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से भगवान चित्रगुप्त जी का हवन कराया गया। इसके पश्चात भगवान की प्रतिमा को भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। 

पूजन कार्यक्रम में कायस्थ बंधुओं में अध्यक्ष श्री अभय चौधरी जी, अरुण कुलश्रेष्ठ जी, टी एस सक्सैना जी, राकेश सक्सैना जी, राजेंद्र श्रीवास्तव,महेंद्र कुलश्रेष्ठ , सुरेंद्र कुमार खरे, आकाश श्रीवास्तव वैभव श्रीवास्तव, अंगूरी देवी , डा मयंक श्रीवास्तव, संजय सक्सैना,शशिकांत भटनागर, देव शरण श्रीवास्तव, सुरेंद्र श्रीवास्तव, अमित सक्सेना,  सारिका श्रीवास्तव , वर्षा श्रीवास्तव, श्याम श्रीवास्तव, संजीव कुलश्रेष्ठ, गौरांशी श्रीवास्तव,  सहित एक सैकड़ा से अधिक कायस्थ मौजूद रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments