G News 24 : ईरान में हुई 'खूनी' बारिश, लोग बोले- कहीं ये कयामत का दिन तो नहीं !

 ईरान के समुद्र तट पर हुई इस रहस्यमयी घटना ने लोगों की जिज्ञासा बढ़ा दी...

ईरान में हुई 'खूनी' बारिश, लोग बोले- कहीं ये कयामत का दिन तो नहीं !

ईरान के एक समुद्र तट पर रहस्यमयी घटना तब देखने को मिली, जब वहां की रेत और पानी अचानक चमकीले लाल रंग में बदल गए. विशेषज्ञों के अनुसार, यह बदलाव 'ब्लड रेन' (Blood Rain) नामक एक दुर्लभ प्राकृतिक घटना के कारण हुआ है. इस विचित्र नजारे ने स्थानीय लोगों और वैज्ञानिकों को चौंका दिया है, क्योंकि ऐसा नजारा बहुत ही कम देखने को मिलता है.

ब्लड रेन या 'रक्तवर्षा' एक दुर्लभ प्राकृतिक घटना है, जिसमें बारिश की बूंदों का रंग लाल, गुलाबी या भूरा नजर आता है. यह तब होता है जब हवा में मौजूद लाल रंग के सूक्ष्म कण या धूलकण बारिश की बूंदों के साथ मिल जाते हैं. इससे ऐसा लगता है मानो आसमान से खून की बूंदें बरस रही हों.

विशेषज्ञों का मानना है कि इस घटना के पीछे कई संभावित कारण हो सकते हैं

लाल शैवाल का प्रसार- कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि लाल शैवाल या माइक्रोब्स समुद्र के पानी में मिलकर उसे लाल रंग में बदल सकते हैं.  रेतीले तूफानों का प्रभाव- ईरान और मध्य एशिया में अक्सर रेतीले तूफान आते हैं, जिनमें मौजूद लाल मिट्टी बारिश के साथ मिलकर पानी को लाल कर सकती है.  औद्योगिक प्रदूषण- कुछ विशेषज्ञ मानते हैं कि आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों से निकलने वाले प्रदूषक भी इस घटना का कारण हो सकते हैं. 

स्थानीय लोगों में डर और हैरानी

इस रहस्यमयी घटना के बाद स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कुछ लोगों ने इसे अपशकुन बताया, तो कुछ ने इसे प्राकृतिक सौंदर्य का एक अद्भुत उदाहरण माना. वहीं, वैज्ञानिकों ने इसे एक सामान्य लेकिन दुर्लभ मौसम संबंधी घटना बताया, जिसका अध्ययन किया जा रहा है.  

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं 

ऐसी घटनाएं पहले भी दुनिया के विभिन्न हिस्सों में देखी जा चुकी हैं. भारत के केरल राज्य में भी 2001 में ब्लड रेन हुई थी, जिसने वैज्ञानिकों को हैरान कर दिया था. इसके अलावा, स्पेन, श्रीलंका और साइबेरिया में भी इस तरह की लाल बारिश रिकॉर्ड की गई है.  

वैज्ञानिकों की राय

वैज्ञानिकों का कहना है कि इस घटना से घबराने की जरूरत नहीं है. हालांकि, जल परीक्षण और वायुमंडलीय अध्ययन किए जा रहे हैं ताकि यह समझा जा सके कि यह लाल रंग किस तत्व की वजह से बना है. ईरान के समुद्र तट पर हुई इस रहस्यमयी घटना ने लोगों की जिज्ञासा बढ़ा दी है. वैज्ञानिक अभी भी इसके पीछे के सही कारणों की जांच कर रहे हैं. अगर यह वास्तव में ब्लड रेन है, तो यह एक दुर्लभ लेकिन सामान्य प्राकृतिक घटना है, जिसे विज्ञान के नजरिए से समझने की जरूरत है. 

Reactions

Post a Comment

0 Comments