सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया...
भारतीय शेरों का दुबई में धमाका, कंगारुओं को चित्त करके चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचे !
भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई है. दुबई में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 265 रन का लक्ष्य रखा था. जिसे टीम इंडिया ने छह विकेट गंवाकर 48.1 ओवर में हासिल कर लिया.
मैच की झलकियां -
भारत के लिए जीत के हीरो विराट कोहली रहे जिन्होंने 98 गेंद में 84 रन की पारी खेली. केएल राहुल ने 42 रन की नाबाद पारी खेली और विजयी छक्का भी लगाया.
9 मार्च को फाइनल में भारत की टक्कर बुधवार को न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता से होगी.
265 के स्कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही. भारतीय क्रिकेट टीम ने 43 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए. कप्तान रोहित शर्मा 29 गेंद में 28 रन बनाकर कॉनली की गेंद पर आउट हुए.
वहीं शुभमन गिल भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और ड्वारश्विस ने उन्हें 8 रन के स्कोर पर बोल्ड किया.
लेकिन विराट कोहली ने यहां मोर्चा संभाले रखा. विराट कोहली ने ना सिर्फ टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई बल्कि कुछ रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.
‘चेज मास्टर विराट कोहली’
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने एक बार फिर साबित किया कि वो वनडे क्रिकेट में ‘चेज मास्टर’ हैं.
स्मिथ और कैरी ने जड़े अर्धशतक
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही. तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर शमी ने कपूर कॉनली को पवेलियन वापस भेज दिया था.लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के बीच दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हुई. हेड ने चक्रवर्ती की गेंद पर आउट होने से पहले 33 गेंद में 39 रन की पारी खेली.भारतीय स्पिनर्स के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खुलकर रन बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.
जब स्मिथ और लाबुशेन की पार्टनरशिप खतरनाक होती दिख रही थी, तभी जडेजा ने 29 रन बनाकर खेल रहे लाबुशेन को एलबीडब्ल्यू आउट किया.स्मिथ हालांकि एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने शमी की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 96 गेंद पर 73 रन बनाए.
शमी ने लिए तीन विकेट
स्मिथ के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरने का सिलसिला जारी हो गया. हालांकि इस बीच अच्छे फॉर्म में चल रहे एलेक्स कैरी ने अपना अर्धशतक पूरा किया.लगातार गिरते विकेटों का दबाव कैरी पर भी दिखा और वो 61 रन बनाकर रनआउट हुए. ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 49.3 ओवर में 264 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
भारत की ओर से शमी सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. शमी ने 10 ओवर में 48 रन खर्च कर तीन विकेट हासिल किए. जडेजा और वरुण चक्रवर्ती को दो-दो विकेट मिले. वहीं हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट हासिल हुआ.
0 Comments