विधि एवं अन्य क्षेत्रों में रोजगार के उपलब्ध अवसरों के बारे में अवगत कराया...
विधिक सेवा के क्षेत्र में विधि विभाग प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान,ग्वालियर ने किया सराहनीय कार्य !
ग्वालियर। प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के अंतर्गत एक विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन आत्मज्योति आवासीय दृष्टिहीन कन्या विद्यालय, मुरार ग्वालियर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नेत्रहीन बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार संभावनाओं के बारे में अवगत कराना एवं समाज की मुख्यधारा में सम्मिलित कराना रहा।
इस अवसर पर प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर के विधि विभाग की प्राचार्या डाॅ. राखी सिंह चैहान ने अपने वक्तव्य में विधि एवं अन्य क्षेत्रों में रोजगार के उपलब्ध अवसरों के बारे में अवगत कराया एवं सतत् मार्गदर्शन के लिये अपनी उपलब्धता का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डाॅ. निशांत जोशी एवं उपनिदेशिका डाॅ. तारिका सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन विधि विभाग के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के दौरान विधि विभाग के सह-प्राध्यापक आशीष यादव, आबिल हुसैन, डाॅ. अक्षय भार्गव, सह-प्राध्यापिका सुश्री मानसी गुप्ता, एवं सुश्री श्वेता सिंह उपस्थित रहे। अन्त में विधि विभागाध्यक्ष डाॅ. हरिओम अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
0 Comments