G News 24 : गेर चल समारोह में टैंकर ने एक को रौंदा,टैंकर का पहिया उसके पेट पर से गुजर गया !

 गेर के दौरान पानी उड़ा रहा टैंकर ने 24 वर्षीय सनी मौर्य  निवासी रुक्मिणी नगर को रौंदा दिया...

गेर चल समारोह में टैंकर ने एक को रौंदा,टैंकर का पहिया उसके पेट पर से गुजर गया !

इंदौर।इंदौर में रंग पंचमी के दौरान निकली जा रही गेर में टैंकर ने एक युवक को रौंदा दिया।टैंकर का पहिया उसके पेट से गुजर गया। उसे एम्बुलेंस की मदद से एमवाय अस्पताल भेजा गया,लेकिन युवक की जान नहीं बचा पाए। पुलिस ने टैंकर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

गेर के दौरान पानी उड़ा रहा टैंकर ने 24 वर्षीय सनी मौर्य  निवासी रुक्मिणी नगर को रौंदा दिया।टैंकर का पहिया सनी के पेट से गुजर गया।वहा मौजूद लोगो ने सनी को अस्पताल पहुंचाया।जहा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस घटना के बाद सनी को ले जाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।उसके दोस्त राहुल सेन ने उसे पहचान लिया। राहुल ने यह खबर उसकी मां को दी और वे तत्काल एमवाय अस्पताल के पोस्टमॉर्टम रूम पहुंचे।वही फाग यात्रा में अचानक एक शख्स की तबीयत बिगड़ गई, उसे तुरंत एम्बुलेंस में बैठाया गया। हजारों लोगों की भीड़ ने रास्ता देकर कुछ ही मिनट में एम्बुलेंस को बाहर निकाला। वहीं, गेर में तीन लोग घबराहट से बेहोश हो गए।

गेर में शामिल नहीं हुए सीएम 

सीएम डॉ. मोहन यादव ने गेर में शामिल होने इंदौर पहुंचे। लेकिन इससे पहले ही उन्होंने प्रोग्राम कैंसिल करने का निर्णय लिया। दरअसल, गेर निकालने के दौरान राजवाड़ा में टैंकर का पहिया सनी नमक युवक के पेट के ऊपर से निकल गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सीएम ने मृतक के परिवार 4 लाख रुपए देने की घोषणा की है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments