G News 24 :पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक के बाद अब हुआ आतंकी हमला,आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाया !

 बलूचिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आत्मघाती हमला ...

पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक के बाद अब हुआ आतंकी हमला,आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाया !

पेशावर।  पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक जांच चौकी पर आतंकी हमले को नाकाम कर दिया और 10 आतंकवादियों को मार गिराया। सुरक्षा सूत्रों ने इस बारे में जानकारी दी है। ‘जियो न्यूज’ ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि दक्षिणी वजीरिस्तान जिले के जंडोला में जोरदार विस्फोट के बाद भारी गोलीबारी की आवाज सुनी गई। 

आत्मघाती हमलावर ने किया हमला

सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, आतंकवादियों ने जंडोला जांच चौकी पर हमला करने की कोशिश की जिन्हें सुरक्षा बलों ने खदेड़ दिया। उन्होंने बताया कि ‘फ्रंटियर कोर’ शिविर के पास एक वाहन में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया। यह हमला सुरक्षा बलों द्वारा उन सभी 33 हमलावरों को मार गिराने के एक दिन बाद हुआ, जिन्होंने बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन का अपहरण कर लिया था और यात्रियों को बंधक बना लिया था।

क्या बोले पीएम शहबाज शरीफ

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ जाफर एक्सप्रेस हाईजैक की घटना के बाद बलूचिस्तान का दौरा किया है। ट्रेन हाईजैक की घटना में 21 नागरिक और 4 सैनिक मारे गए हैं। शरीफ का यह दौरा जाफर ट्रेन हाईजैक करने वाले बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के सभी 33 विद्रोहियों को मार गिराने के एक दिन बाद हुआ है। इस दौरान पीएम शरीफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं किसी को दोष नहीं दे रहा हूं, आज भी हम होश ना खोएं , जो हो गया वो हो गया, अब हमें आगे बढ़ना है सबक हासिल करके आगे बढ़ना है, जिनको पाकिस्तान से मोहब्बत है वो एक साथ बैठें, आर्म फोर्स को बिठाकर बात करेंगे कि क्या-क्या चैंलेज हैं। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments