G News 24 : गुलमर्ग फैशन शो जम्मू-कश्मीर की राजनीतिक में ले आया भूचाल है !

 बीजेपी और अन्य विपक्षी दलों ने इस आयोजन को लेकर उमर अब्दुल्ला पर निशाना साध रहे हैं...

गुलमर्ग फैशन शो जम्मू-कश्मीर की राजनीतिक में ले आया भूचाल  है ! 

रमजान के पाक महीने में गुलमर्ग में आयोजित एक फैशन शो ने जम्मू-कश्मीर में बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. इस फैशन शो को लेकर भाजपा ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर हमला बोला है. आरोप लगाया है कि जिस होटल में यह फैशन शो हुआ.. वह अब्दुल्ला के रिश्तेदारों की संपत्ति है. विपक्ष ने मुख्यमंत्री की उस सफाई पर भी सवाल उठाए, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उन्हें इस आयोजन की कोई जानकारी नहीं थी और यह पूरी तरह से निजी कार्यक्रम था. विवाद बढ़ने के बाद राज्य सरकार ने इस आयोजन की जांच के आदेश दे दिए हैं. पीडीपी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती समेत कई धार्मिक नेताओं ने भी इस फैशन शो की कड़ी निंदा की है.

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में इस मुद्दे पर जबरदस्त हंगामा हुआ. विपक्षी दलों ने सरकार को घेरते हुए सवाल उठाए कि कैसे इतनी बड़ी घटना मुख्यमंत्री की जानकारी के बिना हो सकती है. भाजपा विधायक और जम्मू-कश्मीर के नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने उमर अब्दुल्ला को सीधे निशाने पर लेते हुए कहा कि उमर अब्दुल्ला विधानसभा के अंदर और बाहर झूठ बोलते हैं. यह कैसे संभव है कि आपके रिश्तेदारों के होटल में इतना बड़ा आयोजन हुआ और आपको इसकी जानकारी ही नहीं थी? आपने ही इस कार्यक्रम को आयोजित करवाया होगा. अब जब लोग सवाल उठा रहे हैं तो आप जांच की बात कर रहे हैं. बेहतर होगा कि झूठ बोलने के बजाय सच स्वीकार करें. उन्होंने यह भी दावा किया कि इस आयोजन के लिए जम्मू-कश्मीर आबकारी विभाग ने एक शॉर्ट-टर्म लाइसेंस जारी किया था. जिससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार या संबंधित विभागों को इसकी जानकारी थी.

महबूबा मुफ्ती और धार्मिक नेताओं की कड़ी आलोचना

इस आयोजन को लेकर पीडीपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह बेहद चिंताजनक है कि निजी होटल मालिकों को ऐसे आयोजनों के जरिए अश्लीलता को बढ़ावा देने की छूट दी जा रही है. जो हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं के खिलाफ है. सरकार इसे निजी आयोजन बताकर अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि गुलमर्ग जैसे पर्यटन स्थलों पर इस तरह के आयोजन सामाजिक और धार्मिक मूल्यों के खिलाफ हैं और इससे राज्य की छवि को नुकसान पहुंचता है.

कश्मीर के प्रमुख धार्मिक नेता मीरवाइज उमर फारूक ने भी इस आयोजन की आलोचना की और इसे अपमानजनक करार दिया. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर लिखा.. घृणास्पद! रमजान के पाक माह में गुलमर्ग में एक अश्लील फैशन शो आयोजित किया गया. इसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए हैं. जिससे लोगों में रोष फैल गया है. यह घाटी में कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है? जो अपनी सूफी-संत संस्कृति और अपने लोगों के गहरे धार्मिक दृष्टिकोण के लिए जानी जाती है?

उमर अब्दुल्ला की सफाई..

इस विवाद को लेकर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा में अपनी सफाई दी. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह एक निजी आयोजन था और सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं था. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम एक निजी होटल में हुआ. जिसमें न तो सरकार की कोई भागीदारी थी. न कोई सरकारी अधिकारी मौजूद था. और न ही इसके लिए कोई सरकारी धन दिया गया. अगर जांच में कोई कानूनी उल्लंघन सामने आता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग सिर्फ रमजान के महीने में इस आयोजन पर आपत्ति जता रहे हैं. लेकिन उनकी राय में यह कार्यक्रम साल के किसी भी महीने नहीं होना चाहिए था. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और स्थानीय प्रशासन से अगले 24 घंटों के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है.

सदन में हंगामा.. विपक्ष और सत्ताधारी दल आमने-सामने

इस मुद्दे पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ. बीजेपी और पीडीपी के विधायकों ने सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए और मुख्यमंत्री के बयान को अस्वीकार्य बताया. नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के विधायक तनवीर सादिक ने स्वीकार किया कि यह आयोजन अनुचित था और मुख्यमंत्री द्वारा जांच के आदेश देने को सही कदम बताया. वहीं, सरकार में मंत्री सकीना इतू ने भी कहा कि रमजान के दौरान इस तरह के आयोजन को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता.

Reactions

Post a Comment

0 Comments