पत्रकार पर झूठी रिपोर्ट दर्ज होने के विरोध में एक सप्ताह से जारी है आंदोलन...
कैबिनेट मंत्री श्री राजपूत ने खनिज अधिकारी पर कार्यवाही करने का पत्रकारों को दिया आश्वासन !
सागर जिले के पत्रकार मुकुल शुक्ला और उनके साथी के साथ खनिज अधिकारी सागर द्वारा की गई अभद्रता और गाली गलौज तथा शुक्ला पर झूठी रिपोर्ट गोपालगंज पुलिस थाना द्वारा दर्ज करने के विरोध में सागर जिले के पत्रकारों का आंदोलन एक सप्ताह से जारी है जिसको लेकर शनिवार को मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बुलावे पर जिले के पत्रकार उनके निवास पर पहुंचे और उन्हें घटनाक्रम से अवगत कराया इसके बाद उन्होंने पत्रकारों को आश्वासन देते हुए कहा कि आप लोग आंदोलन की राह छोड़ दें हम एक-दो दिन में इस मामले पर गंभीर निर्णय लेकर कार्यवाही करूंगा।
उन्होंने कहा कि चौथा स्तंभ सम्माननीय है और इस तरह की घटना निंदनीय है यहां गौरतलब है कि इस मामले में पत्रकार लामबंद होकर आंदोलन रखें और उन्होंने 18 मार्च को सागर वंद का निर्णय लिया है पत्रकारों के पक्ष में अनेक सामाजिक संगठन और समाजसेवी व्यापारी आगे आए हैं फिलहाल पत्रकारों को सरकार के निर्णय का इंतजार रहेगा वहीं पत्रकार परिवार अपने आंदोलन की तैयारी में लगा हुआ है और विभिन्न समाजों एवं संगठन से वार्ता जारी है।
0 Comments