G News 24 : जीतू पटवारी के चढ़ते ही टूटा मंच, कांग्रेस नेता के पेट में घुसा सरिया, कई गंभीर !

 अचानक मंच धराशायी हो गया. जिससे 12 से ज्यादा कांग्रेस नेता गंभीर रूप से घायल...

जीतू पटवारी के चढ़ते ही टूटा मंच, कांग्रेस नेता के पेट में घुसा सरिया, कई गंभीर !

भोपाल। राजधानी में सोमवार को बजट सत्र के पहले दिन किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस विधानसभा का घेराव करने वाली थी. इससे पहले न्यू मार्केट के रंगमहल चौराहे पर प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ नेताओं के संबोधन के लिए मंच लगाया गया था, लेकिन इसमें अधिक भार होने से दोपहर करीब अचानक मंच धराशायी हो गया. जिससे 12 से ज्यादा कांग्रेस नेता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उनको इलाज के लिए तीन अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इनमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव सिंह की हालत गंभीर है. उनका रेडक्रास सिद्धांता अस्पताल में ऑपरेशन चल रहा है. बता दें कि राजीव सिंह के पसली के नीचे पेट में सरिया घुस गया. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता उनको तुरंत घटना स्थल से अस्पताल लेकर गए.

बता दें कि प्रदर्शन के दौरान मंच गिरने से सबसे अधिक चोट राजीव सिंह को आई है. सरिया घुसने से उनका पेट फट गया. जिससे काफी रक्तस्त्राव हुआ है. अब वो आईसीयू में भर्ती हैं और उनका ऑपरेशन चल रहा है. इनके साथ ही कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल, रोशनी यादव, पूर्व विधायक रवि जोशी, पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल को भी गंभीर चोट आई है. वहीं एक अन्य महिला नेत्री का हाथ फ्रैक्चर हो गया है.

दरअसल, बजट सत्र के दौरान सरकार का किसानों की ओर ध्यानाकर्षण कराने के लिए किसान कांग्रेस द्वारा विधानसभा का घेराव किया जाना था. ऐसे में प्रदेशभर से किसान कांग्रेस के कार्यकर्ता भोपाल आए थे. इस दौरान मंच पर किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान भी थे. उनके हाथ-पैर में भी चोट आई है. वहीं अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

मंच गिरने के बाद भले ही कांग्रेस नेता घायल हो गए, लेकिन उनका आक्रोश कम नहीं हुआ. एक ओर जहां घायल नेताओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं दूसरी ओर प्रदर्शन स्थल पर कांग्रेस नेता लंबे समय तक प्रदर्शन करते रहे. हाथ में गेंहू की बालियां लेकर कांग्रेसी किसानों को वचन पत्र में किए गए वादे को पूरा करने की मांग करते रहे. हालांकि पुलिस ने विधानसभा के पहले ही रोशनपुरा चौराहे पर कांग्रेसियों को रोकने के लिए बैरिकेट्स लगा रखे थे. ऐसे में प्रदर्शनकारियों को यहीं पर रोक लिया गया. लेकिन कांग्रेसी बैरिकेट को पार करने की कोशिश करते रहे. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए लगातार वाटर कैनन का इस्तेमाल भी किया.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी किसानों की आवाज दबाने का काम कर रही है, लेकिन मैं अन्नदाताओं को भरोसा दिलाना चाहता हूं, कि कांग्रेस पार्टी सदैव आपकी आवाज उठाने का काम करती आई है और आगे भी आपके संघर्षों को साथ में खड़ी है. पटवारी ने कहा कि चाहे पुलिस और प्रशासन जितना भी बर्बरता करें, आवाज दबाने के लिए कितना ही प्रयास करें, लेकिन हम पीछे हटने वाले नहीं हैं. जो वादा मध्य प्रदेश सरकार से किया था 2700 रुपये में गेहूं और 3100 में धान खरीदने का, वह सरकार पूरा करे."

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि "कांग्रेस पार्टी का दायित्व है कि भारतीय जनता पार्टी ने वचन पत्र में लाड़ली बहनों, किसानों और युवाओं के साथ जो वादा किया, उसे पूरा करे. सिंघार ने कहा कि देश के कृषि मंत्री मध्य प्रदेश से हैं, फिर भी प्रदेश का किसान परेशान है. इसलिए कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि धान की खरीदी और गेहूं की खरीदी यदि सरकार अपने वादे अनुकूल नहीं करेंगे तो कांग्रेस पार्टी प्रदेश के हर मंडी में जाकर आंदोलन करेगी. जहां भी खरीदी होती है, वहां कांग्रेस किसानों के साथ उनका अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करेगी.

Reactions

Post a Comment

0 Comments