वार्ड क्रमांक 60 में 3 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमि पूजन ...
ग्वालियर का विकास और प्रगति ही मेरा लक्ष्य है: महापौर डॉ. सिकरवार
ग्वालियर । नगर निगम के वार्ड क्रमांक 60 में 3 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से मुरार नदी सिरोल थाना रोड पर पुलिया (बॉक्स कल्वर्ट) निर्माण कार्य एवं रॉयल एंक्लेव में 11 लाख रुपए की लागत से सी सी रोड निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार एवं वार्ड के पार्षद केदार सिंह बरहादिया ने किया गया।
इस अवसर पर महापौर डॉ. शोभा सिकरवार ने कहा कि क्षेत्र का विकास एवं प्रगति मेरा लक्ष्य रहा है और जनभावनाओं को ध्यान में रखकर उनकी मंशा के अनुरूप कार्य कराया जाता है। महापौर ने कहा कि में एक जनसेवक हूं ओर मेरा दायित्व है कि हम सब मिलकर शहर विकास के लिए काम करें।
इस अवसर पर केशव सिंह यादव, राकेश कुशवाह, प्रताप यादव, जशवंत यादव, दिनेश ऐशवार, विक्रम पाराशर, नीलेश बरेदिया, राकेश सिंह, मनोज पाल, उदय सिंह, केवल सिंह, अमर सिंह, मुकेश नरवरिया एवं नगर निगम अधिकारियों सहित क्षेत्रीय नागरिक गण उपस्थित रहे।
0 Comments