ग्वालियर की महिला पुलिस टीम द्वारा चलाया जा रहा है महिला व साइबर जागरूकता अभियान.,..
छात्राओं को महिला एवं साइबर संबंधी अपराधों के प्रति किया जागरूक !
ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश तथा अति. पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य) श्रीमती सुमन गुर्जर के मार्गदर्शन में डीएसपी महिला सुरक्षा ग्वालियर श्रीमती किरण अहिरवार के द्वारा ग्वालियर जिले के विभिन्न स्कूलों, शैक्षणिक संस्थानों व सार्वजनिक स्थानों पर महिला जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त अभियान के तहत राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर विजया राजे कन्या महाविद्यालय मुरार में अध्यनरत छात्राओं को महिला सुरक्षा एवं नवीन महिला संबंधी अपराधों तथा सायबर अपराधों के संबंध में डीएसपी महिला सुरक्षा ग्वालियर श्रीमती किरण अहिरवार, महिला थाना प्रभारी निरी0 दीप्ती तोमर, प्रभारी साइबर सेल ग्वालियर उनि0 रजनी रघुवंशी द्वारा जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर छात्राओं के अलावा कॉलेज स्टाफ भी उपस्थित रहा।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार डीएसपी महिला सुरक्षा ग्वालियर श्रीमती किरण अहिरवार द्वारा विजया राजे कन्या महाविद्यालय मुरार में अध्यनरत छात्राओं को महिला सुरक्षा एवं नवीन महिला संबंधी अपराधों के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा उन्हे मध्यप्रदेश पुलिस की डायल 100/112 सेवा, 1090 महिला हेल्पलाइन व 1930 साइबर हेल्प लाइन से भी अवगत कराया गया और उपस्थित छात्राओं को बताया गया कि किसी भी आपात स्थित में डरे नही और न ही किसी घटना को छुपायें।
आपके साथ कोई भी घटना होने पर तत्काल अपने मात-पिता और पुलिस को सूचित करें। महिला थाना प्रभारी निरी0 दीप्ती तोमर द्वारा उपस्थित छात्राओं को बेटी की पेटी के संबंध में अवगत कराया गया कि वह किस प्रकार अपनी शिकायत पेटी में डाल सकती हैं। इस अवसर पर साइबर सेल प्रभारी उनि0 रजनी रघुवंशी द्वारा छात्राओं को आजकल हो रहे सायबर संबंधी अपराधों के संबंध में जानकारी देकर उनसे बचाव के संबंध में भी जानकारी दी गई।
उनके द्वारा छात्राओं को मोबाइल के दुरूपयोग तथा सायबर फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, पॉलिसी फ्रॉड, गेम फ्रॉड के संबंध में अवगत कराया गया तथा समझाया गया कि आप सभी ऐसे फ्रॉडों से सावधान रहें और अपने परिचितों को भी इस संबंध में जागरूक करें। ग्वालियर पुलिस द्वारा स्कूल व कॉलेजों में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
0 Comments