निगमायुक्त ने इस उद्देश्य को लेकर कार्य करने के लिए अधिकारीयों को दिए निर्देश...
गांधी प्राणी उद्यान मनोरंजन ही नहीं बल्कि नॉलेज एवं शैक्षणिक उद्देश्य को भी पूरा करे : निगमायुक्त
ग्वालियर। ग्वालियर शहर का गांधी प्राणी उद्यान केवल मनोरंजन ही नहीं बल्कि नॉलेज एवं शैक्षणिक उद्देश्य को लेकर भी विकसित करें। जिससे यहां आने वाले युवा, बच्चे जू के प्रति आकर्षित हो एवं उन्हें ज्ञान भी प्राप्त हो सके। उक्ताशय के निर्देश नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने शनिवार को गांधी प्राणी उद्यान के निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त मुनीष सिंह सिकरवार, उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री सुशील कटारे, नोडल अधिकारी जू डॉ. उपेन्द्र यादव, सहायक यंत्री राजवी सिंघल, उपयंत्री श्रीमती वर्षा एवं जू क्यूरेटर गौरव परिहार उपस्थित रहे।
निगमायुक्त संघ प्रिय ने सर्वप्रथम जू का अवलोकन किया तथा प्रत्येक वन्य प्राणी के केज को देखा तथा वन्य प्राणियों की सुरक्षा एवं आहार तथा उनके रखरखाव को लेकर संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा पूरे चिड़ियाघर में उपलब्ध वन्य प्राणियों को लेकर जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात समीक्षा बैठक के दौरान निगमायुक्त संघ प्रिय ने चिड़ियाघर के सौंदर्यीकरण, विस्तार, विकास एवं मरम्मत के कार्यों को लेकर आवश्यक जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी कार्य आवश्यक होना है।
उनके प्रस्ताव को लेकर चर्चा करें तथा आवश्यक बिंदुओं को समय सीमा में बैठक में रखें। जिससे उन पर तत्काल निर्णय हो सके। निगमायुक्त संघ प्रिय ने चिड़ियाघर के विभिन्न विकास कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की तथा वन्य प्राणियों के विनिमय को लेकर भी चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक मंे अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
0 Comments