वकील पिता-पुत्रों की ''आपराधिक कुंडली" आई सामने...
वकील पुलिस विवाद:टीआई नशे में नहीं था,जांच में मिली ''क्लीन चिट'
इंदौर।इंदौर में होली से शुरू हुआ वकील-पुलिस विवाद में टी आई पर नशे का आरोप की जांच में अल्कोहल फ्री बताया गया है।वहीं जैन पिता-पुत्र अधिवक्ताओं की पुलिस ने अनुसार कुंडली सामने रख दी है। इस मामले में पुलिस 5 पुलिस कर्मियों को पहले ही सस्पेंड कर चुकी है।
इंदौर में वकील पिता पुत्रो से पुलिस की मारपीट मामले में शनिवार को हाईकोर्ट चौराहे पर वकीलों के चक्काजाम किया था।इस दौरान बात करने आए टीआई संयोगितागंज जितेंद्र सिंह यादव पर नशे में होने का आरोप लगाकर खदेड़ा गया था।पूरे मामले में जब जांच हुई तो टीआई को मेडिकल जांच में क्लीन चिट मिल गई लेकिन पुलिस ने वकील पिता पुत्रो की कुंडली निकाली तो यानी रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला कि इन पिता-पुत्रों पर यह पहला केस नहीं है। इसके पहले भी इन दोनों पर आपराधिक मामले दर्ज हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक रिकॉर्ड
अरविंद जैन पर एमजी रोड थाने पर अपराध क्रमांक 229/18, 359/19, परदेशीपुरा में 670/2008 और आष्टा जिला सीहोर में 123/24 में केस दर्ज है। जिसमें मारपीट, जान से मारने की धमकी जैसी धाराएं दर्ज होना बताई जा रही है।वहीं अपूर्व जैन को भी अपराध क्रमांक 229/18, 359/2019 में आरोपी बताया जा रहा है। इसके अलावा उस पर परदेशीपुरा थाने में 159/2015 केस चल रहा है।अर्पित जैन के खिलाफ आष्टा जिला सीहोर में भी अपराध क्रमांक 123/2004 केस और एमजी रोड पर 359/2019 केस दर्ज हो चुका है।
0 Comments