G News 24 : त्योहारी सीजन में महंगाई का झटका,महंगा हो गया एलपीजी सिलेंडर !

 सरकारी तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी का किया एलान ...

त्योहारी सीजन में महंगाई का झटका,महंगा हो गया एलपीजी सिलेंडर !

त्योहारी सीजन में महंगाई का झटका लगा है. होली और रमजान के महीने में ईद से रसोई गैस महंगा हो चुका है. सरकारी तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी का एलान किया है. एक मार्च 2025 यानी आज से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई है. इंडियन ऑयल ने एक मार्च से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें में 6 रुपये की बढ़ोतरी कर इसे 1803 रुपये प्रति सिलेंडर कर दिया है जो पहले 1797 रुपये था.

सरकारी तेल कंपनियां महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती हैं. नए महीने की आज से शुरुआत हो रही है जो कि त्योहारी महीना है. इस महीने जहां होली है तो ईद का त्योहार भी इसी महीने है. साथ में रमजान भी 2 मार्च यानी कल से शुरू होने वाला है. इसी महीने शादियां भी है. और इस महीने की पहली तारीख से ही सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं. 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 6 रुपये का इजाफा कर दिया गया है. दिल्ली में अब नई कीमत 1803 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है जो पहले 1797 रुपये थी.  

आपके शहर में आज से ये दाम

दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम 1797 रुपये से बढ़ाकर 1803 रुपये कर दिया गया है. कोलकाता में 1907 रुपये से बढ़कर नई कीमत 1913 रुपये हो गई है. मुंबई में 1749.50 रुपये से बढ़कर कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत 1755.50 रुपये हो गई है. चेन्नई में 1959 रुपये से बढ़कर अब  1965 रुपये में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर गैस मिलेगा. 

घरेलू सिलेंडरों के दाम में बदलाव नहीं 

आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में भले ही इजाफा कर दिया गया हो लेकिन घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लेकिन कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी का असर रेस्टोरेंट में भोजन करने पर हो सकता है. रेस्टोरेंट अपने खाने के रेट्स को बढ़ा सकते हैं.

Reactions

Post a Comment

0 Comments