वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह द्वारा कोर्ट मुंशियों की बैठक ली गई...
कोर्ट मुंशी चालानों का निराकरण तेजी से करवायें : SSP धर्मवीर सिंह
ग्वालियर। पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह द्वारा कोर्ट मुंशियों की बैठक ली गई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कोर्ट मुंशियों के कार्यों की समीक्षा सहित पेंडिंग चालान, एससीएसटी एक्ट के लंबित चालान, महिला अपराधों के लंबित चालान के संबंध में निर्देश दिये।
इस अवसर पर एसएसपी धर्मवीर सिंह द्वारा वर्ष 2024 से पूर्व के सभी लंबित चालानों की विस्तार से थानावार समीक्षा की गई तथा उनके निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि चालान माननीय न्यायालय में पेश करते समय अनावेदक को आवश्यक रूप से उपस्थित रखा जाए और एससीएसटी एवं महिला संबंधी अपराधों के चालान किसी भी स्थिति में पेंडिंग नहीं रहना चाहिए। बैठक में एसएसपी ने कोर्ट मुंशियों को निर्देश दिये कि वह प्रतिदिन अधिक से अधिक चालान माननीय न्यायालय में पेश करें और अनवाश्यक चालान लंबित न रखे जाएं।
बैठक में एसएसपी ने सभी राजपत्रित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने अधीनस्थ थानों में वर्ष 2024 से पूर्व के लंबित चालानों की प्रतिदिन समीक्षा कर उनके यथाशीघ्र निराकरण के प्रयास किये जाये। उन्होंने कहा कि आप सभी एक टीम के रूप में कार्य करेंगे तभी अधिक से अधिक लंबित चालानों का निराकरण किया जा सकेगा, साथ ही चालान पेश करने में आने वाली समस्या को अपने सीएसपी एवं एसडीओपी को बताकर उसका निराकरण कराऐं।
जिन थानों की वर्ष 2024 से पूर्व के चालान की पेडेंसी निल पाई गई उनके कोर्ट मुंशियों को एसएसपी द्वारा इनाम भी दिया गया। बैठक में एसएसपी ने कहा कि कोर्ट मुंशी के कार्य की समीक्षा हेतु नियमित बैठक ली जानी चाहिए, जिससे कोर्ट मुंशी की कार्यप्रणाली में सुधार आयेगा और जिसके सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त होंगे क्योंकि कोर्ट मुंशी-पुलिस व न्यायालय के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी है और कोर्ट मुंशी का मुख्य कार्य न्यायालय तथा पुलिस थानों के मध्य सेतु के रूप में कार्य करना है। बैठक में एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी, श्रीमती सुमन गुर्जर, गजेन्द्र वर्धमान, निरंजन शर्मा उपस्थित थे।
0 Comments