G News 24 : परिवहन में नई व्यवस्था में RTO अब चौकियों में नहीं सड़क पर हो रही है अवैध वसूली !

 ट्रक चालकों से एंट्री  के के नाम पर RTO वाले सड़क पर शहर के नाके के आसपास करते हैं वसूली ...

परिवहन में नई व्यवस्था में RTO अब चौकियों में नहीं सड़क पर हो रही है अवैध वसूली !

ग्वालियर। अवैध वसूली की लगातार मिलने वालीं शिकायतों के बाद से ही बदनामी से बचने के लिए प्रदेश में परिवहन विभाग के चेकपोस्टों को बंद किया गया था और उसके बाद गुजरात मॉडल के तहत चेक पॉइंट शुरू किए गए हैं। अब चेक पॉइंट भले ही शुरू किए गए हैं, लेकिन अवैध वसूली का खेल बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। हालात यह है कि अब हर चेक पॉइंटों पर ट्रक चालकों से एंट्री फीस वसूल की जा रही है जिसके चलते ट्रक चालक भी यह कहने लगे हैं कि इससे बेहतर व्यवस्था तो चेकपोस्टों की थी अब तो हर चेक पॉइंट पर ही एंट्री फीस देना पड़ती है। परिवहन विभाग में एक पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के काले कारनामों के उजागर होने के बाद भी चेक पॉइंट पर जमकर अवैध वसूली की जा रही है। शिकायत के बाद भी कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं जुटाई जा सकी है। बताया है कि मालथोन चेक पॉइंट पर माल वाहन चालकों से अवैध वसूली का सिलसिला जारी है। 

ग्वालियर के पनिहार मोहना- शिवपुरी रोड,मोरेना के बीच धोलपुर,डबरा झांसी के बीच सड़क के किनारे किसी मोड़ पर पेड़ या किसी सेल्टर की आड़  में RTO  की प्लेट लगी लगी गाड़ी  और उसके साथ 3 -4 लोग इनमें से एक या दो लोग वर्दी में और बाकी लोग सादा कपड़ों में लोडिंग वाहनों -ट्रकों आदि से वसूली करते देखे जा सकते हैं। इनका इन सड़कों पर खड़े होने का कोई निश्चित समय व स्थान नहीं है, हां लेकिन से ऐसे समय रोड़ पर होते हैं जब आम लोगों की आवा-जाही  सड़क पर कम होती है। यानि कि अल-सुबह या फिर दोपहर रात्रि 10 बजे के बाद !

शिकायतों और वीडियो वायरल होने के बाद भी विभाग कोई सार्थक कार्यवाही नहीं कर सका है। बताया है कि 11 मार्च को वाहन क्रमांक पीबी 03 एजे 8001 के ड्राइवर से जब 1000 पर प्रति फेरा अवैध वसूली की मांग की गई तो चालक ने मना कर दिया जिस पर एक महिला उप निरीक्षक ने इस वाहन का मोटर व्हीकल एक्ट धारा 198 (क) के तहत सुबह 11 बजकर 3 मिनट पर एक हजार रुपए का चालान काट दिया।

 ट्रक चालक ने नियम विरुद्ध किए गए चालान की जानकारी वाहन स्वामी को दी तो वाहन स्वामी ने महिला उप निरीक्षक से मोबाइल पर बात की तो उन्होंने वाहन स्वामी से बदतमीजी भरे शब्दों का उपयोग कर बातचीत की साथ ही कहा कि अब 2 हजार रुपए अतिरिक्त लगेंगे। ट्रक चालक ने संबंधिक पुलिस थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की और परिवहन विभाग की टीम ने मोटर व्हीकल एक्ट 182 (क) के तहत 20 हजार रुपए का चालान कर दिया। 

मालथौन चेक पॉइंट की उप निरीक्षक द्वारा की जाने वाली अवैध वसूली को जब वीडियो वायरल हुआ तो उसके बाद ट्रक मालिक ने शिकायत की तो मजबूर होकर विभाग प्रमुख का जांच के निर्देश देना पड़े। अब जांच में क्या कार्यवाही की जाती है यह कुछ दिनों बाद ही पता चल सकेगा, लेकिन जिस तरह से शिकायतो का सिलसिला चेक पॉइटों को लेकर चल रहा है उससे साफ हो गया है कि परिवहन विभाग में चेकपोस्ट बंद होने के बाद भी अवैध वसूली का खेल तेज गति से चल रहा है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments