G News 24 : MITS - DU में मेरिटोक्रेसी अवॉर्ड 2025 समारोह में शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी सम्मानित !

 250 से अधिक विद्यार्थियों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया...

MITS-DU में मेरिटोक्रेसी अवॉर्ड 2025 समारोह में शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी सम्मानित !

ग्वालियर। एमआईटीएस-डीयू में मेरिटोक्रेसी अवॉर्ड 2025 समारोह का आयोजन बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य प्रशांत मेहता के मुख्य आतिथ्य में हुआ। जिसमें संस्थान के 140 शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही 250 से अधिक विद्यार्थियों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में कुलपति डॉ. आरके पंडित द्वारा विभिन्न श्रेणियों के राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों की घोषणा भी की गई, जिसमें स्वर्गीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया नारी शक्ति सम्मान और स्वर्गीय महाराज माधवराव सिंधिया कुशल प्रशासक सम्मान शामिल हैं। ये पुरस्कार उन व्यक्तियों को प्रदान किए जाएंगे जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में असाधारण कार्य किए हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 

इसके अतिरिक्त, पोस्ट-डॉक्टोरल फेलोशिप्स की भी घोषणा की गई, जिसमें महाराजा सर जीवाजीराव सिंधिया पोस्ट-डॉक्टोरल फेलोशिप इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और राजमाता विजयाराजे सिंधिया पोस्ट-डॉक्टोरल फेलोशिप इन इंटरनेट ऑफ थिंग्स प्रदान की जाएगी। ये फेलोशिप्स उन्नत शोध को प्रोत्साहित करने और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए घोषित की गई हैं। इस अवसर पर संस्थान के डीन डॉ. मंजरी पंडित सहित अन्य मौजूद रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments