वन नेशन, वन इलेक्शन' की आवश्यकता पर सार्थक संवाद हो,व्यापारियों से CAIT की अपील ...
'वन नेशन, वन इलेक्शन' के समर्थन में देशभर में होंगे सेमिनार, CAIT का राष्ट्रव्यापी अभियान !
केंद्र सरकार की तरफ से प्रस्तावित 'वन नेशन, वन इलेक्शन' (एक राष्ट्र, एक चुनाव) योजना देश में राजनीतिक स्थिरता, आर्थिक मजबूती और सुशासन को बढ़ावा देने वाला एक ऐतिहासिक कदम है. इस सुधार के समर्थन में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने पूरे देश में व्यापक जागरूकता अभियान शुरू करने की घोषणा की है.
देशभर में होंगे सेमिनार और कार्यशालाएं
CAIT के महासचिव और चांदनी चौक से बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि इस अभियान के तहत व्यापारी संगठनों की ओर से सेमिनार, कार्यशालाएं और परिचर्चा आयोजित की जाएंगी. इनमें चुनावी सुधार, आर्थिक प्रभाव और व्यापार जगत पर सकारात्मक असर जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी.
CAIT के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भारतीय ने कहा कि बार-बार होने वाले चुनाव देश की आर्थिक प्रगति में बाधा डालते हैं नीतियों के क्रियान्वयन में देरी करते हैं और व्यापारिक गतिविधियों पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं. अगर लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाएं तो इससे देश में व्यापार, उद्योग और अर्थव्यवस्था को स्थिरता मिलेगी और सरकारी योजनाओं को अधिक प्रभावी तरीके से लागू किया जा सकेगा.
अभियान की प्रमुख बातें
- राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान: व्यापार संगठनों के माध्यम से “वन नेशन, वन इलेक्शन” की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाएगी.
- सेमिनार और कार्यशालाएं: विभिन्न राज्यों में विषय-विशेषज्ञों के साथ गहन चर्चा होगी.
- विशेषज्ञों की भागीदारी: चुनाव सुधार विशेषज्ञों, अर्थशास्त्रियों, कानूनी विशेषज्ञों और नीति-निर्माताओं को आमंत्रित किया जाएगा.
- व्यापारियों की राय: देशभर के व्यापारियों से सुझाव और समर्थन प्राप्त किया जाएगा.
प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, 'वन नेशन, वन इलेक्शन से देश का लोकतांत्रिक ढांचा मजबूत होगा, विकास परियोजनाओं में तेजी आएगी और व्यापारिक गतिविधियों को स्थिरता मिलेगी. बार-बार चुनाव होने से सरकारी मशीनरी पर भारी वित्तीय बोझ पड़ता है और प्रशासनिक कार्य बाधित होते हैं. CAIT के नेतृत्व में व्यापारी समुदाय इस ऐतिहासिक सुधार का पूर्ण समर्थन करता है और इसे सफल बनाने के लिए राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान चलाएगा.'
व्यापारी और नागरिक समाज होंगे एकजुट
CAIT का यह अभियान व्यापारियों, नागरिक समाज, आम नागरिकों और नीति-निर्माताओं को एक मंच पर लाने का काम करेगा ताकि 'वन नेशन, वन इलेक्शन' की आवश्यकता पर सार्थक संवाद हो सके. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दूरदर्शी कदम भारत के लोकतांत्रिक और आर्थिक ढांचे को मजबूत करने के साथ-साथ देश को वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाएगा. CAIT ने देशभर के व्यापारियों और व्यापार संगठनों से इस अभियान में शामिल होने और समर्थन देने की अपील की है.
0 Comments