पाकिस्तान में हाईजैक का पहला डरावनी तस्वीर ...
ट्रेन हाईजैक से पाकिस्तान में तनाव, BLA ने 100 से ज्यादा सैनिकों की हत्या और 150 अधिक बंधक !
पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक संकट को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दावा किया है कि उसने पाकिस्तान के 100 से ज्यादा सैनिकों को मार दिया है और 150 से ज्यादा लोग अब भी उसके कब्जे में हैं. वहीं पाकिस्तानी सेना ने इस संकट के खत्म होने का दावा किया है. सेना के मुताबिक इस हमले में 4 सैनिकों और 21 नागरिकों की मौत हुई है, जबकि 33 BLA लड़ाकों को मार गिराया गया है. इस बीच सोशल मीडिया पर ताबूतों की तस्वीरें और BLA की ओर से जारी जारी एक वीडियो ने पाकिस्तान में सनसनी फैला दी है.
ट्रेन हाईजैक के बाद अब एक नई खबर ने हलचल मचा दी है. दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान सरकार की तरफ से 200 से ज्यादा ताबूत क्वेटा लाए गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये ताबूत उसी बोलन इलाके में भेजे गए हैं, जहां BLA के आतंकियों ने ट्रेन हाईजैक कर रखी है. इस घटनाक्रम के बाद पाकिस्तान सरकार पर दबाव और बढ़ गया है, क्योंकि हाईजैकर्स ने बंधकों के बीच सुसाइड बॉम्बर बैठा रखे हैं, जिससे हालात और भी गंभीर हो गए हैं.बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) जिन्होंने कल जाफर एक्सप्रेस को हाइजैक करने की जिम्मेदारी ली थी.फुल HD में सिनेमा फ्रेम और कैमरा एंगल के हिसाब से सुनियोजित तरीके से पूरी घटना का वीडियो भी जारी कर रहे हैं.
BLA का अल्टीमेटम काउंटडाउन
BLA ने पाकिस्तान सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, जो अब घटकर कुछ घंटे रह गया है. आतंकियों ने साफ चेतावनी दी है कि अगर बलूच के राजनीतिक कैदियों को रिहा नहीं किया गया और सैन्य ऑपरेशन नहीं रोका गया तो बंधकों की हत्या कर दी जाएगी. इसी सिलसिले में BLA ने एक और प्रेस रिलीज जारी कर सरकार को अपनी शर्तें याद दिलाई है. दूसरी ओर आतंकी कभी चिट्ठी जारी कर रहे हैं, कभी ऑडियो मैसेज भेज रहे हैं और अब एक वीडियो भी सामने आया है, जिसने पाकिस्तान में खलबली मचा दी है.
हाईजैक के बाद पहला वीडियो आया सामने
BLA की ओर से जारी इस वीडियो में साफ दिखाया गया है कि आतंकियों ने पहाड़ियों पर अपनी पोजीशन पहले से ही संभाल रखी थी. जैसे ही सैन्य ऑपरेशन शुरू हुआ वैसे ही ट्रेन को हाईजैक कर लिया गया. कुछ देर बाद वीडियो में जाफर एक्सप्रेस पटरी पर खड़ी नजर आई जहां BLA ने बंधकों को तीन ग्रुप में बांट दिया आम नागरिक, पाकिस्तानी सैनिक और ISI एजेंट्स. इस बीच BLA ने पाकिस्तानी सेना के कब्जे में लिए गए जवानों की एक चिट्ठी भी जारी की है जिसमें 180 जवानों के नाम, उनके मोबाइल नंबर और वाउचर नंबर दर्ज हैं.
पाक सेना के दावे पर उठे सवाल
पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उसने 150 से ज्यादा बंधकों को छुड़ा लिया है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार हकीकत ये है कि आम यात्रियों को खुद BLA ने रिहा किया है. हाईजैक के समय ट्रेन में 400-500 लोग सवार थे, लेकिन आतंकी सिर्फ सेना के जवानों और ISI एजेंट्स को ही निशाना बना रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई और उसके दावों पर सवाल उठ रहे हैं. अब सबकी नजरें अगले 24 घंटे पर टिकी हैं, क्योंकि अगर सरकार BLA की शर्तें नहीं मानती तो ये संकट और गहरा सकता है.
0 Comments