G News 24 : उत्कल एक्सप्रेस के AC कोच से शराब तस्कर गिरफ्तार, 32 ब्रांडेड बोतलें जब्त !

 हरियाणा से लाई गई 32 ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की बोतलें छत्तीसगढ ले जाई जा रही थी ...

उत्कल एक्सप्रेस के AC कोच से शराब तस्कर गिरफ्तार, 32 ब्रांडेड बोतलें जब्त !

ग्वालियर। होली के त्योहार से पहले रेलवे पुलिस फोर्स ने बडी कार्रवाई करते हुए उत्कल एक्सप्रेस के एसी कोच से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी तीन बडे बैग में हरियाणा से लाई गई 32 ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की बोतलें छत्तीसगढ ले जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर हुई इस कार्रवाई में आरपीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर शराब जब्त कर ली है।

होली के मद्देनजर रेलवे में सुरक्षा कडी कर दी गई है। यात्रियों की भीड को नियंत्रित करने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए ट्रेनों में लगातार चेकिंग की जा रही है। इसी दौरा सोमवार को आरपीएफ की टीम उत्कल एक्सप्रेस के एसी को बी-5 की 5 नंबर सीट पर पहुंची जहां तीन बडे बैग संदिग्ध हालत में मिले। जब पुलिस ने सीट पर बैठे यात्री से बैग के बारे में पूछताछ की तो उसने दावा किया कि उनमें कांच की चूडियां है।

हालांकि जब पुलिस ने बैग खोलने को कहा तो वह घबरा गया। शक के आधार पर पुलिस ने बैग की तलाशी ली, जिसमें अलग-अलग ब्रांड की 32 शराब की बोतलें बरामद हुईं। इसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

Reactions

Post a Comment

0 Comments