G News 24 : खास है नारी शक्ति के लिए 8 मार्च का दिन !

 अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सभी को महिला दिवस की  बहुत-बहुत शुभकामनाऐं ...

खास है नारी शक्ति के लिए 8 मार्च का दिन !

  • मैं हूं अपनी एकमात्र पहचान
  • पूरी करती अब मैं अपने अरमान
  • नहीं देखूं अब मैं कोई सहारा
  • मैंने खुद अपना नसीब संवारा

हर साल 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जाता है. इस खबर में जानें क्या है इस बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम. वैसे तो नारी के सम्मान के लिए कोई खास दिन नहीं होता क्योंकि महिलाओं से सबका हर दिन होता है. महिलाओं को देवी का दर्जा दिया जाता है, लेकिन आज का दिन स्पेशल हो जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि दुनिया भर में 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर साल सेलिब्रेट किया जाता है.

ये करीब एक सदी से मनाया जा रहा है. इस खास दिन को दुनिया भर की महिलाओं के अधिकारों, समानता और उपलब्धियों के सम्मान के रूप में याद किया जाता है. ऐसे में इस खबर में जानिए क्या है महिला दिवस का इतिहास (History of International Women's Day) और हर साल की तरह इस बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की क्या थीम है. 

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने की शुरुआत 20वीं सदी से हुई थी

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने की शुरुआत 20वीं सदी से हुई थी.  1908 में अमेरिका में कामकाजी महिलाओं ने कम वेतन औप लंबे घंटे तक काम को लेकर  न्यूयॉर्क में प्रदर्शन किया. इसके बाद 1909 में अमेरिका की सोशलिस्ट पार्टी ने 28 फरवरी को पहला राष्ट्रीय महिला दिवस (Women's Day) मनाया, लेकिन बाद में क्लारा जेटकिन नाम की समाजवादी नेता ने 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस घोषित करने का प्रस्ताव रखा. ऐसे में 1911 में जर्मनी, आस्ट्रिया, डेनमार्क और स्विट्जरलैंड में पहली बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. वहीं, संयुक्त राष्ट्र ने 1975 को ऑफिशियल तरीके से 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने की घोषणा की. 

इस साल के लिए इस साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम 'एक्सीलरेट एक्शन  है 

हर साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को एक विशेष थीम के साथ मनाया जाता है. पिछले साल की थीम समावेशन को प्रेरित करें (Inspire Inclusion) थी, जिसका मतलब महिलाओं को हर क्षेत्र में समान अवसर दिलाना. वहीं, इस साल के लिए ये थीम 'एक्सीलरेट एक्शन तय की गई है. इसका मतलब है 'तेजी से कार्य करना'.

  • जीतना है अगर इस दुनिया को
  • तो हारो न अपनी हिम्मत
  • तू सफलता का जीता-जगता  स्वरूप है.
  • Happy Women's Day 2025

Reactions

Post a Comment

0 Comments