G News 24 : बंधन मैरिज गार्डन में देर रात लगी आग, 7 टैंकर पानी लगा आग बुझाने में !

 घटना के वक्त गार्डन में चल रहा था एक कार्यक्रम ...

बंधन मैरिज गार्डन में देर रात लगी आग, 7 टैंकर पानी लगा आग बुझाने में  !

ग्वालियर।ग्वालियर के बंधन मैरिज गार्डन में देर रात आग लग गई।आग कुछ ही देर में काफी तेजी फैली ओर पूरा गार्डन आग की चपेट में आ गया। घटना के वक्त गार्डन में एक कार्यक्रम चल रहा था।अब तक किसी भी जनहानि की खबर सामने नही आई हैं। ग्वालियर के झांसी रोड स्थित बंधन मैरिज गार्डन में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे आग लग गई।कुछ ही देर में आग ने पूरे गार्डन को अपनी चपेट में ले लिए।आग लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस ओर  फायर ब्रिगेट का अमला मौके पर पहुंचा और आग बुझाने में जुट गया। 

आग लगने के समय मैरिज गार्डन में कार्यक्रम चल रहा था। आग पर काबू पाने के लिए  फायर ब्रिगेड ने करीब 7 टैंकर पानी का प्रयोग किया।इस आग से गार्डन में रखे कंप्यूटर, साउंड सिस्टम और शामियाना समेत इंटीरियर का सामान जलकर राख  हो गया।बताया जा यह है कि बड़ा नुकसान हुआ है।संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से गिरी चिंगारी के कारण आग लगी है।अब तक किसी भी जनहानि की खबर सामने नही आई हैं।यहाँ बता दें पिछले वर्ष बंधन गार्डन के नजदीक स्थित रंग महल और संगम वाटिका मे भी आग लगी थी। जिससे दोनों गार्डन आग से पूरी तरह से जल गए थे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments