शिकायत होने पर रिश्तेदारों ने मंत्री और उनकी पत्नी को दान में दी जमीन वापस कर दी...
मंत्री को भेंट दी गई 50 एकड़ जमीन के कारण उनके ससुराल वाले फंस गए !
भोपाल। एक मंत्री को दी गई भेंट के कारण उनके ससुराल वाले फंस गए है। राज्य के खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के साले, उनकी पत्नी और बेटे के पास आयकर विभाग को कई एकड जमीन मिली। इनमें कुछ जमीन मंत्री को भेंटस्वरूप दे दी गई थी। इस पर आयकर विभाग ने समन जारी कर दिया जिसका ससुरालवालों ने विरोध किया। उनकी याचिका पर एमपी हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई हो रही है। सुनवाई के बाद कोर्ट का फैसला भी आ सकता है।
आयकर विभाग को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के साले हिमांचल सिंह राजपूत, उनकी पत्नी और बेटे की करीब 195 एकड जमीन की जानकारी मिली। इसमें करीब 50 एकड जमीन मंत्री गोविंद सिंह, उनकी पत्नी और बेटे को दान में देने या बेचने की जानकारी है। आयकर विभाग ने खाद्य मंत्री राजपूत के साले हिमांचल सिंह राजपूत, करतार सिंह राजपूत, सविता बाई राजपूत, प्रथमेश राजपूत और शुभम के नाम पर 1 अप्रैल 2022 से पहले पंजीबद्ध संपत्ति की पडताल की है। शिकायत होने पर रिश्तेदारों ने मंत्री और उनकी पत्नी को दान में दी जमीन वापस कर दी।
जब आयकर विभाग ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के ससुरालवालों को समन जारी किया तो उन्होंने इसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में उन्होंने आयकर विभाग के अधिकारों पर सवाल उठाते हुए कहा कि समन भेजने से पहले न तो कोई जानकारी मांगी गई और न ही कोई नोटिस दिया। हालांकि पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट कह चुका है कि आयकर विभाग समन जारी कर सकता है। आयकर विभाग द्वारा याचिका के जवाब में कोर्ट में बताया गया कि ससुराल वालों को जमीन भेंट करना था तो उन्हें अपनी पहले से मौजूद प्राॅपर्टी में से जमीन भेंट देना था। लेकिन मंत्री गोविंदसिंह राजपूत के मामले में ऐसा नहीं किया गया है। 10 मार्च को मामले में कोर्ट में अंतिम सुनवाई है।
0 Comments