G News 24 : फिल्मी स्टाइल में चलती वाइक से जेबकतरे ने बुजुर्ग की जेब से ₹50 हजार उड़ाए !

 पहले से खड़े अपने साथी की बाइक पर बैठकर फरार हुआ जेबकतरा ...

फिल्मी स्टाइल में चलती वाइक से जेबकतरे ने बुजुर्ग की जेब से ₹50 हजार उड़ाए !

ग्वालियर। चलती बाइक पर एक बुजुर्ग की जेब काटकर चोर 50 हजार रुपए ले उड़े। वारदात बुधवार शाम उपनगर ग्वालियर के गोशपुरा नंबर-1, साहनी बिल्डिंग के पास हुई। बुजुर्ग बैंक से बीमा के पैसे निकालकर अपने बेटे के साथ बाइक से लौट रहे थे।

वारदात के बाद बुजुर्ग के बेटे ने बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वे रफ्तार बढ़ाकर फरार हो गए। घटना पास ही लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जेबकतरों की तलाश शुरू कर दी।

ग्वालियर थाना क्षेत्र की कारीगरों की बगिया निवासी 29 वर्षीय गौरव नामदेव पुत्र माधौसिंह भोपाल की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। बुधवार को वह अपने पिता माधौसिंह के साथ बैंक से 50 हजार रुपए निकालने गया था। बैंक से रुपए निकालने के बाद उसने रकम पिता को दे दी, जिसे उन्होंने कुर्ते की जेब में रख लिया।

बाप-बेटे दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। जब वे साहनी बिल्डिंग के पास पहुंचे और कॉर्नर पर बाइक मोड़ रहे थे, तभी एक युवक आया और झपट्टा मारकर माधौसिंह की जेब से 50 हजार रुपए निकालकर भागने लगा। जेब कटने की बात माधौसिंह ने बेटे गौरव को बताई। यह सुनते ही गौरव ने तुरंत बाइक रोकी और बदमाश का पैदल पीछा किया, लेकिन वह पहले से खड़े अपने साथी की बाइक पर बैठकर फरार हो गया। पीड़ित ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया।

पुलिस ने जब जांच के लिए आस-पास लगे CCTV कैमरे खंगाले तो वारदात को अंजाम देता हुआ एक बदमाश CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है। अब पुलिस इसी CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस पुराने जेबकतरों को भी तलाश रही है। ग्वालियर थाना पुलिस का कहना है कि, एक बुजुर्ग की जेब चलती बाइक से जेबकतरा काट ले गया है। घटना के CCTV फुटेज भी सामने आए हैं। चोरी करने वालों की तलाश की जा रही है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments