G News 24 : 45 बॉल में 6 छक्के लगाकर इशांत किशन ने बनाया शतक, खेली ताबड़तोड़ पारी !

 भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज हैं ईशान किशन...

45 बॉल में 6 छक्के लगाकर इशांत किशन ने बनाया शतक, खेली ताबड़तोड़ पारी !

हैदराबाद। भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने इंडियर प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 सीजन में उतरते ही धूम मचा दी। ईशान ने इस बार सनराइजर्स हैदराबाद के लिये डेब्यू किया और अपने पहले ही मैच में ताबड़तोड़ अंदाज में शतक बना लिया। दरअसल, आईपीएल -2025 सीजन में रविवार 23 मार्च को हैदराबाद टीम का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाप हुआ। मैच में राजस्थान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद टीम ने रनों का अम्बार लगा दिया और 6 विकेट गंवाकर 286 रन बनाये। ईशान में 45 गेंदों पर लगाया शतक

पावर प्ले यानी शुरूआती 6 ओवर में हैदराबाद टीम ने 94 रन जड़ दिये। मैच में ईशान किशन में 45 गेंदों पर शतक लगाया। उन्होंने मैच में कुल 47 गेंदों पर 106 रनों पारी खेली। इस बीच 6 छक्के और 11 चौके जड़े। उनका स्ट्राइक रेट भी 220.53 का रहा है। 

आईपीएल में ईशान किशन का यह अपना पहला शतक है और साथ ह ीवह सनराइजर्स हैदराबाद के लिये आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गये है। इसके अलावा इस आईपीएल सीजन 2025 का यह ओवरऑल पहला शतक है।

इस पारी में ईशान के अलावा ट्रेविस हेड ने 31 गेंदों पर 67 रन जड़े. जबकि हेनरिक क्लासेन ने 34 और नीतीश कुमार रेड्डी ने 30 रन बनाए. राजस्थान टीम के लिए तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. महीश तीक्ष्णा ने 2 और संदीप शर्मा ने 1 विकेट लिया.

IPL में पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर

125/0 – हैदराबाद Vs दिल्ली, 2024

107/0 – हैदराबाद Vs लखनऊ, 2024

105/0 – कोलकाता Vs बेंगलुरु, 2017

100/2 – चेन्नई Vs पंजाब, 2014

94/1 – हैदराबाद Vs राजस्थान, 2025*

93/1 – पंजाब Vs कोलकाता, 2024

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीष तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी.

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी.

Reactions

Post a Comment

0 Comments