2 हैक्टर भूमि पर 500 बिस्तर के नवीन चिकित्सालय का आत्याधुनिक सुविधाओं के साथ होगा निर्माण...
रविवार शाम 4 बजे 500 बिस्तर का आरोग्यधाम सुपर स्पेशलिटी की सीएम CM रखेंगे आधारशिला !
ग्वालियर। गोला का मंदिर स्थित परिसर में 2 हैक्टर भूमि 500 बिस्तर का सुपर स्पेशलिटी सुविधायें प्रारंभ करने के लिये नवीन भूखंड आवंटित किया गया है। यहां पर 500 करोड़ रूपये की लागत से 500 बिस्तर का नवीन चिकित्सालय का आत्याधुनिक सुविधाओं के साथ निर्माण किया जायेगां।
इसका भूमिपूजन 30 मार्च रविवार की शाम 4 बजे मुख्यमंत्री मोहन यादव के आतिथ्य में किया जायेगा। इसमें मुख्य वक्ता हेमंत मुक्तिबोध, केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेन्द्रसिंह तोमर और मनीष सिंधल शामिल होंगे। यह जानकारी जीवाजी क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता में भाजपा नेता मधुसूदन भदौरिया ने दी।
यह स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध रहेगी
- सेंटर फॉर कार्डियक केयर
- एजिंयोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, कार्डियक सर्जरी, वायपास सर्जरी, मिनिमम इनवेसिव(छोटे चीरे द्वारा) कार्डियक सर्जरी, वॉल्व रिपेयर एवं रिप्लेसमेंट सर्जरी, एओर्टिक सर्जरी, बच्चों का हॉर्ट सर्जरी।
- सेंटर फॉर न्यूरोलॉजी एंड न्यूरोसर्जरी
- एण्डोस्कोपिक ब्रेन एंड स्पाइन सर्जरी, एण्डोवसकुलर इंटरवेंशन ट्रोमा -स्पाइन एंड ब्रेन
- सेंटर फॉर लिवर एंड बिलिअरी रोग, सेंटर फॉर रीजल डिसीज एंड ट्रांसप्लांट
- सेंटर फॉर ऑकोलॉजी एंड ऑकोसर्जरी, सेंटर फॉर विल्ड्रन केयर
0 Comments