धरती में दफन सोना निकालने का साइंटिस्ट ने निकाल नायब तरीका !
अब धरती के 30 से 50 मील नीचे दबे सोने का खनन आसानी से किया जा सकेगा !
दुनिया की सबसे कीमती धातु सोना है. जिसके पास ज्यादा सोना वह ही उतना अमीर माना जाता है. धरती के नीचे और करोड़ों टन सोना दबा हुआ है, जो जनता में बांटा जाए तो हर व्यक्ति अमीर बन जाएगा, लेकिन यह सोना कहां है. धरती के नीचे दबे इस सोने को निकालने के लिए कोई मशीन नहीं बनाई गई, लेकिन साइंस ने इसके लिए एक नया तरीका ढूंढ निकाला है. अर्थ डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, सोना धरती की सतह से बेहद नीचे दबा हुआ है.
वैज्ञानिकों की टीम में एक ऐसा मॉडल बनाया है, जिससे धरती की गर्त में दबे सोने को बाहर निकाला जा सकता है. यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन के साइंटिस्ट एडम सिमॉन की टीम, जिसमें आस्ट्रेलिया फ्रांस स्विट्जरलैंड और चीन के वैज्ञानिक शामिल हैं ने इस रहस्य को सुलझा लिया है.वैज्ञानिकों ने बताया कि धरती में जिस जगह पर सोना मौजूद है, वहां दबाव और तापमान काफी ज्यादा होता है और तो और आमतौर पर सोना किसी अन्य धातु के साथ रिएक्ट नहीं करता है.
सोने का रिएक्शन किसी अन्य धातु के साथ सामान्य वातावरण में भी संभव नहीं है, लेकिन वैज्ञानिकों ने ज्वालामुखी जैसे हाई टेंपरेचर वाली जगह पर सोने के एटम को अन्य धातु के साथ रिएक्ट करने पर विवश कर दिया.वैज्ञानिकों ने सोने के एटम में मूवमेंट देखी. इसके लिए वैज्ञानिकों ने सल्फर युक्त तरल पदार्थ का इस्तेमाल किया, जिससे यह दोनों ही पदार्थ सतह की ओर ऊपर आने लगे.
वैज्ञानिकों ने सोने के एटम में मूवमेंट देखी. इसके लिए वैज्ञानिकों ने सल्फर युक्त तरल पदार्थ का इस्तेमाल किया, जिससे यह दोनों ही पदार्थ सतह की ओर ऊपर आने लगे.सल्फर के तरल पदार्थ और सोने के एटम पर किया गया यह एक्सपेरिमेंट वैज्ञानिकों के लिए बड़ी उम्मीद बन गई है.
वह दिन दूर नहीं जब धरती के 30 से 50 मील नीचे दबे सोने का खनन किया जा सकेगा. हालांकि, यह पूरा एक्सपेरिमेंट एक साइंस लैब में किया गया है, लेकिन जब असल में जमीन के नीचे से यह सोना निकाला जाएगा तो उसमें काफी समय लग सकता है.
0 Comments