G News 24 : सीएमएचओ ने 3 नर्सिंग होम/अस्पतालों को बंद एवं 8 को दिया नोटिस !

 भौतिक सत्यापन में अनियमतिता मिलने पर ...

सीएमएचओ ने 3 नर्सिंग होम/अस्पतालों को बंद एवं 8 को दिया नोटिस !

ग्वालियर।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि म.प्र. उपचर्यागृह तथा रूजोपचार संबंधी स्थापनायें (रजिस्ट्रीकरण तथा अनुज्ञापन) अधिनियम 1973 तथा नियम 1997 के अंतर्गत पंजीकृत निजी चिकित्सालयों के बेड संख्या एवं अन्य व्यवस्थाओं के भौतिक सत्यापन में अनियमतिता मिलने पर 3 नर्सिंग होम/अस्पतालों को बंद किया एवं 8 को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

उन्होंने बताया विभाग के जिला अधिकारियों द्वारा निम्न 11नर्सिंग होम/ अस्पतालों का निरीक्षण कराया गया जिनमें बेड संख्या एवं अन्य व्यवस्थाओं में अनियमितता पर 8 अस्पतालों के संचालको को बंद करने का  एक मास का नोटिस जारी किया गया जिनको नोटिस जारी किया गया एवं 3 अस्पतालो को बंद किया।

 इनको दिया नोटिस 

  • 1-संचालक आनंद हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर रनवे श्रीमती शकुंतला देवी जादौन शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति ग्राम धनेली मुरार  ग्वालियर - निरीक्षण के दौरान अस्पताल पंजीयन कृत स्थान पर नहीं पाया गया एवं पंजीकृत दूरभाष पर संपर्क करने पर दूरभाष पर संपर्क नहीं हो पाया इससे प्रतीत हुआ कि अस्पताल का संचालन नहीं किया जा रहा है।

  • 2- संचालक आरोग्यम द मेडिसिटी चांदपुरा मुरार ग्वालियर-निरीक्षण के दौरान अस्पताल पूर्णतया बंद पडा  हुआ था जिसमें अस्पताल का संचालन किसी भी प्रकार का नहीं किया जा रहा था।

  • 3- संचालक एम.एल.बी. हॉस्पिटल रन वाय सारखेल शिक्षा न्यास चांदपुरा  मुरार ग्वालियर - निरीक्षण के दौरान अस्पताल पूर्णतया बंद पडा  हुआ था जिसमें अस्पताल का संचालन किसी भी प्रकार का नहीं किया जा रहा था।
  • 4- संचालक महारानी लक्ष्मीबाई हॉस्पिटल ग्राम चंद्रपुरा बेरजा मुरार ग्वालियर-निरीक्षण के दौरान अस्पताल पंजीयन कृत स्थान पर नहीं पाया गया एवं पंजीकृत दूरभाष पर संपर्क करने पर दूरभाष पर संपर्क नहीं हो पाया इससे प्रतीत हुआ कि अस्पताल का संचालन नहीं किया जा रहा है।
  • 5-संचालक प्रेस्टोन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर खुरेरी बड़ागांव रोड मुरार ग्वालियर- अस्पताल बंद पड़ा था जिसे खोले जाने पर भौतिक निरीक्षण के दौरान बेड संख्या भी पूर्ण नहीं पाई गई एवं अस्पताल में कोई भी चिकित्सक , नर्सिंग स्टाफ मौजूद नहीं था अस्पताल का संचालन पूर्ण रूप से बंद रखा था उक्त सम्बन्ध में पूर्व में भी 14.11.24 को नोटिस जारी किया जा चुका है।
  •  6-संचालक ऐड नर्सिंग होम शिवपुरी लिंक रोड ग्वालियर-निरीक्षण के दौरान स्वीकृत वेड संख्या से कम वेड संख्या मिली, वेड एक -दूसरे के ऊपर रखे हुए मिले कोई मरीज भर्ती नहीं था न ही कोई चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ मौजूद था सुपरवाइजर ही मिले ,फायर एनओसी एवं बायोमेडिकल वेस्ट का प्रमाण पत्र अस्पताल प्रबंधन ने निरीक्षण दल को नहीं सौंपा।
  • 7-संचालक के.एस. हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर रन बाय ओम चेरीटेबिल चिकित्सा समिति गुडा- गुड़ी का नाका कम्पू ग्वालियर।
  • 8- संचालक शीतला सहाय इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस कैंसर हिल्स भंडारे की माता रोड लश्कर ग्वालियर-125 वेड के स्थान पर 133 वेड मौके पर मिले जो की स्वीकृत संख्या से 8 अधिक है, संस्था की फायर एन. ओ.सी.की वैधता समाप्त हो जाना पाया गया जिसके लिए नवीकरण हेतु आवेदन किया जाना बताया गया ,साथ ही संस्था का बायो मेडिकल वेस्ट के निष्पादन की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई ।

 इन 3 को अनिमिताएं मिलने पर बंद किया गया  !

1-संचालक सांई बाबा हॉस्पिटल रन वाय नर्सिंग सुंदरम शिक्षा समिति सिरोल कॉलोनी शिव नगर मुरार ग्वालियर-16.12.2024 को अस्पताल का निरीक्षण किया गया था जिसमें अनिवार्यताएं मिली थी जिसमें एक मास का नोटिस जारी किया गया था जवाब समय सीमा में प्रस्तुत न करने के कारण इनका पंजीयन निरस्त किया गया ।

2- संचालक, नाथ हॉस्पिटल भारत पेट्रोलियम के सामने घाटीगांव ग्वालियर- 16.12.2024 को अस्पताल का निरीक्षण किया गया था जिसमें अनिवार्यताएं मिली थी जिसमें एक मास का नोटिस जारी किया गया था जवाब समय सीमा में प्रस्तुत न करने के कारण इनका पंजीयन निरस्त किया गया ।

3- संचालक अभिषेक हॉस्पिटल रन वाय ओम चैरिटेबल चिकित्सा समिति पेपर वाली शिवपुरी लिंक रोड ग्वालियर- पूर्व में दिनांक 25.09.2024 , 4.10. 2024 एवं 28.10. 2024 को नोटिस जारी किए गए थे किंतु  इनके द्वारा आदेश जारी से आज तक फायर noc एवं इलेक्ट्रिक साइड विजिट सर्टिफिकेट प्रस्तुत नहीं किया गया उपरोक्त एक मास कैलेण्डर की सूचना समाप्त सोने के उपरांत अस्पताल को बंद किया गया।उक्त स्थिति को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा में स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने ये कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के निरीक्षण जारी रहेंगे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments