G News 24 : विश्व क्षयरोग दिवस पर टीबी मुक्त घोषित 29 ग्राम पंचायतों के सरपंचों किया सम्मानित !

 क्षयरोग के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को भी मिला  सम्मान...

  विश्व क्षयरोग दिवस पर टीबी मुक्त घोषित 29 ग्राम पंचायतों के सरपंचों किया सम्मानित ! 

ग्वालियर। कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग ग्वालियर की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि आज प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टीबी पंचायतों को टीबी मुक्त किए जाने हेतु स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों के परिणामस्वरूप विश्व क्षयरोग दिवस पर 29 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया जिनका मूल्यांकन 6 पैरामीटर पर किया जाना था जिसमें टीबी की निःशुल्क जांचें एवं सबसे कम टीबी मरीजों का पाया जाना प्रमुख था। 

सोमवार को विश्व क्षयरोग दिवस पर आज 29 ग्राम पंचायत के सम्माननीय सरपंचो‌ को सम्मानित किया गया, ग्वालियर जिले के जिन अधिकारियों/कर्मचारियों ने क्षयरोग (टीबी) के लिए विभिन्न क्षेत्र में बेहतर कार्य किया उन्हें भी सम्मानित किया गया।

जिला क्षय अधिकारी डॉ. विजय पाठक ने बताया कि सोमवार को सुबह क्षयरोग (टीबी) की जागरूकता के लिए साईकिल रैली का भी आयोजन किया गया, साथ ही टी.बी चेम्पियन ( जो टीबी के मरीज ठीक हो चुके ) की बैठक की गई एवं जिला क्षय कार्यालय एवं क्षेत्र में टीबी की रोकथाम हेतु कार्य कर रहे हैं ऐसे कर्मचारियों की संगोष्ठी आज आयोजित की गई एवं आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments