G News 24 : युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 2500 से ज्यादा पदों पर निकली है भर्ती !

 26 मार्च से पहले करें अप्लाई, जानें डिटेल्स...

युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 2500 से ज्यादा पदों पर निकली है भर्ती !

मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है।मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने डेंटल सर्जन के लिए 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 मार्च 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

एमपीपीएससी ने सहायक प्राध्यापक के 2117 पदों निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 मार्च 2025 तक दोपहर 12 बजे तक फॉर्म अप्लाई कर सकेंगे।यह भर्ती उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत कुल 27 वषियों के टीचिंग पदों के लिए हैं।उच्च शिक्षा विभाग के तहत लाइब्रेरियन के 80 पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मार्च तय की गई है। भर्ती में चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से की जाएगी।

कुल पद: 385,पदों का विवरण-

  • आरक्षित वर्ग के लिए 99 पद।
  • अनुसूचित जाति के लिए 58 पद।
  • अनुसूचित जनजाति के लिए 98 पद।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 92 पद और 38 पद शामिल है।

  1. आयु सीमा: आयु सीमा 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी, जैसा कि सरकारी नियमों के तहत होता है।
  2. योग्यता: बीडीएस या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए, जो किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त की गई हो। उम्मीदवार का मध्य प्रदेश राज्य दंत चिकित्सा परिषद के साथ स्थाई पंजीकरण होना चाहिए।
  3. सैलरी: चुने गए उम्मीदवारों को 15,600 – 39,100 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा, जो सरकारी मानकों के अनुसार होगा।

चयन प्रक्रिया: चयन परीक्षा के अंतर्गत वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की OMR आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में प्राप्त अंकों के गुणानुक्रम के आधार पर विभिन्न श्रेणियों के लिए विज्ञापित पदों के तीन गुना तथा समान अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। अंतिम चयन परिणाम, परीक्षा तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के योग के गुणानुक्रम के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क :आवेदन शुल्क निम्नलिखित श्रेणियों के अनुसार निर्धारित किया गया है:

  • सामान्य वर्ग: 500 रुपए + जीएसटी
  • आरक्षित वर्ग: 250 रुपये + जीएसटी
  • एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/मध्य प्रदेश के मूल निवासी: 250 रुपए
  • मध्य प्रदेश से बाहर के उम्मीदवार: 500 रुपए

कुल पद : 2117,पदों का विवरण-

कंप्यूटर एप्लिकेशन 07,बॉटनी 190,केमिस्ट्री 199,मैथिमेटिक्स (Mathematics) 177,फिजिक्स 186,ज्यूलॉजी 187,

हिन्दी 113,पॉलिटिकल साइंस 124,इकोनॉमिक्स 130,इंग्लिश 96,हिस्ट्री 97,कॉमर्स 111,कंप्यूटर साइंस 87,

सोशियोलॉजी 92,जियोग्राफी 96,उर्दू 03,स्टेटिस्टिक्स 08,जियोलॉजी 15,संस्कृत प्राचार्य 02,म्यूजिक 02,संस्कृत लिट्रेचर 03,संस्कृत व्याकरण 01,योग विज्ञान 01,मराठी 01,संस्कृत ज्योतिष 01,वेदा 01,स्पोर्ट्स ऑफिसर 187,

आयु सीमा: उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र एमपी के निवासियों के लिए 40 वर्ष निर्धारित की गई है। गैर निवासियों के लिए अधिकतम आयुसीमा 33 वर्ष तय की गई है।

योग्यता: उम्मीदवारों का संबंधित विषय से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए। साथ ही अभ्यर्थियों का NET/SLET/SET उत्तीर्ण हो या पीएचडी की डिग्री उनके पास होनी चाहिए। पदानुसार विस्तृत योग्यता अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क: आवेदन के दौरान अनारक्षित वर्ग और एमपी के बाहर के अभ्यर्थियों 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपये परीक्षा शुल्क तय किया गया है।

चयन प्रक्रिया: चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

सैलरी : असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों एकेडमिक पे लेवल-10 के मुताबिक 57,700 रुपये प्रति माह वेतन वेतन दिया जाएगा।

कुल पद: 80,पदों का विवरण-

  • अनारक्षित (UR) 21
  • अनुसूचित जाति (SC) 13
  • अनुसूचित जनजाति (ST) 16
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 22
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 08

आयु सीमा: 1 मार्च 2025 को अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आरक्षित श्रेणियों को नियमानुसार छूट मिलेगी।

योग्यता: उम्मीदवारों के पास 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री (कला, वाणिज्य, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, भाषा, कानून) आदि में होनी चाहिए। साथ ही UGC NET / CSIR NET / MP SET / SLET परीक्षा में उत्तीर्ण होना जरूरी है। Ph.D. धारक उम्मीदवारों के लिए NET/SET/SLET जरूरी नहीं है।

आवेदन शुल्क: सामान्य / अन्य राज्य के अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं SC / ST / OBC / EWS / दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपये एप्लिकेशन फीस है।

सैलरी: लाइब्रेरियन के पद चयनित अभ्यर्थियों को प्रारंभिक वेतन 57,700/- रुपये मिलेगा। इसके अलावा अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।

चयन प्रक्रिया: चयन दो चरणों में होगा। OMR आधारित लिखित परीक्षा और साक्षात्कार। वहीं अंतिम चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के अंकों के आधार पर होगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments