G News 24 : लाडकी बहिन जल्द ही 1500 से बढ़ाकर 2100 रुपये देने वाली है : डिप्टी सीएम

 अभी 1500 रुपये महिलाओं के खाते में सीधे रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं...

लाडकी बहिन जल्द ही 1500 से बढ़ाकर 2100 रुपये देने वाली है :  डिप्टी सीएम

महाराष्ट्र। महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए कई राज्यों में अलग-अलग योजनाएं चलाई जाती हैं. इसके तहत महिलाओं को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. हालांकि, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए बहुत से राज्यों में महिलाओं के खाते में सीधे रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं, जिसका लाभ लाखों महिलाओं को मिल रहा है. महाराष्ट्र सरकार भी लाडकी बहिन योजना के तहत महिलाओं के खाते में हर महीने 1500 रुपये भेजती है. अब इस योजना को लेकर बड़ा अपडेट आया है. 

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि लाडकी बहिन योजना के तहत महिलाओं को हर महीने मिलने वाली राशि जल्द ही बढ़ा दी जाएगी, जिसका लाभ लाखों महिलाओं को मिलने वाला है. दरअसल, राज्य सरकार ने लाडकी बहिन योजना के तहत मासिक सहायता 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये करने की घोषणा की है. ऐसे में कई महिलाओं को इसका इंतजार है. एकनाथ शिंदे ने कहा है कि राज्य की आर्थिक स्थिति ठीक होते ही इस योजना के तहत मिलने वाले रुपये बढ़ा दिए जाएंगे. 

इन महिलाओं को मिलता है लाभ

महाराष्ट्र सरकार ने लाडकी बहिन योजना के तहत मिलने वाली सहायता के लिए कुछ नियम व शर्तें भी तय की हैं. इसके तहत इस योजना का लाभ केवल वही महिलाएं उठा सकती हैं, जिनके परिवार की मासिक आय 2.5 लाख रुपये से कम हो. अगर परिवार में कोई सदस्य इनकम टैक्स भरता है तो भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. अगर महिला को सरकार के किसी अन्य विभाग से आर्थिक सहायता दी जा रही है तो भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. परिवार का कोई सदस्य अगर सरकारी नौकरी में हे या फिर सरकार के अंतर्गत किसी संगठन में काम करता है तो ऐसी महिलाएं भी लाडकी बहिन योजना के तहत पात्र नहीं होंगी. 

ये दस्तावेज होना जरूरी

  • आधार कार्ड
  • डोमिसाइल सर्टिफिकेट
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राशन कार्ड 

Reactions

Post a Comment

0 Comments