G News 24 : हाईजैक हुई जाफर एक्सप्रेस के अभी भी 150 से अधिक बंधक BLA के कब्जे में, स्थानीय लोगों का दावा !

 बोलान की पहाडि़यों 100 से अधिक लाशें...

हाईजैक हुई जाफर एक्सप्रेस के अभी भी 150 से अधिक बंधक BLA के कब्जे में, स्थानीय लोगों का दावा !

नई दिल्ली। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि बलूच लिबरेशन आर्मी के चंगुल से सभी बंधकों को आजाद कराकर इस रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा कर लिया गया है। वहीं, बीएलए ने डंके की चोट पर कहा है कि अभी भी 150 से अधिक लोग उनके चंगुल में है। लेकिन इस दौरान पता चला है कि बोलान की पहाडि़यों पर 100 से अधिक शव पड़े है। 

स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान सेना के ऑपरेशन के दौरान बोलान की पहाडि़यों से बडी संख्या में बंधक के क्षत-विक्षत शव मिले है। इनमें से ज्यादातर शव सैनिकों के है। जो छुट्टियों पर थे। स्थानीय और सैन्य सूत्रों का कहना है कि 100 से अधिक शव बोलान की पहाडि़यों पर है। इस दौरान मृतकों की कुल संख्या अभी भी रहस्य बनी हुई है। बोलान न्यूज के अनुसार क्षेत्रीय सूत्रों ने पुष्टि की है। बीएलए न अभी भी पाकिस्तानी सेना के कई सैन्यकर्मियों को बंधक बनाया है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान की सेना ने बलूचिस्तान में हाईजैक हुई जाफर एक्सप्रेस ट्रेन से सभी बंधकों को छुड़ाने का दावा किया है। सेना ने दावा किया है कि बंधकों को आजादी को लेकर उनका रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है। लेकिन बीएलए का दावा सेना के दावे से बिलकुल अलग है। इस दौरान एक पंजाबी फौजी ने सेना की पोल खोल दी है। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि 24 घंटे से अधिक चले इस ऑपरेशन में बचूल लिबरेशन आर्मी के सभी 33 विद्रोहियों को मार गिराया है। उनके कब्जे से सभी बंधकों को रिहा कर लिया गया है। लेकिन बीएलए ने बताया है कि अभी भी उनके चंगुल में 150 से ज्यादा बंधक है।

इस दौरान जाफर एक्सप्रेस ट्रेन में बंधक रहे एक प्रत्यक्षदर्शी पंजाबी फौजी ने बताया है कि उसने अपनी आंखों से बलूच विद्रोहियों को कत्लेआम करते देखा है। पंजाबी फौजी ने बताया कि मैंने स्वयं 50-60 पाकिस्तानी सैनिकों को मरते देखा है। जिन्हें बीएलए के लड़कों को मार गिराया है। इस प्रत्यक्षदर्शी के बयान के बाद पाकिस्तान के झूठ के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है।


Reactions

Post a Comment

0 Comments