G News 24 : मेला मैदान पर 14 अप्रेल से 20 अप्रेल तक 7 दिवसीय लक्षचंडी कुंभमहा यज्ञ का होगा आयोजन !

 ग्वालियर चंबल की तरक्की और खुशहाली के लिए वैराग्यानंद गिरी उर्फ़ मिर्ची बाबा के नेतृत्व में ...

मेला मैदान पर 14 अप्रेल से 20 अप्रेल तक 7 दिवसीय लक्षचंडी कुंभमहा यज्ञ का आयोजन !

ग्वालियर। महामंडलेश्वर वैराग्यानंद गिरी उर्फ़ मिर्ची बाबा के नेतृत्व में ग्वालियर चंबल की तरक्की और खुशहाली के लिए ग्वालियर के मेला मैदान पर 14 अप्रेल से 20 अप्रेल तक 7 दिवसीय लक्षचंडी कुंभमहा यज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। उक्त जानकारी वैराग्यानंद गिरी जी सहित आयोजकों द्वारा एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी गई। 

यज्ञ में 11 करोड़ आहुतियां दी जाएंगी,इसके साथ साथ 1 लाख दुर्गा सप्तशती का पाठ एवं 7 दिन तक आचार्य  देवकीनंदन ठाकुर की भागवत कथा के अलावा डा.कुमार विश्वास,भजन गायिका मैथिली ठाकुर,फिल्म अभिनेता अजय देवगन,गोविंदा,आदित्य पंचोली आदि के भी आयोजन में शामिल होने की बात आयोजकों द्वारा कही जा रही है। 

यज्ञ का समय सुबह 6 से 11 एवं कथा का समय दोपहर 12 :30 से साय 4 बजे तक रहेगा।    

Reactions

Post a Comment

0 Comments