G News 24 : 12 साल की नाबालिग बालिका ने साथ खेलने वाले चार वर्षीय बालक की कर दी हत्या !

 जांच के लिए करीब एक दर्जन से ज्यादा टीमें लगाई थीं...

12 साल की नाबालिग बालिका ने साथ खेलने वाले चार वर्षीय बालक की कर दी हत्या !

ग्वालियर। लापता हुए चार वर्षीय बालक की तलाश के लिए पुलिस को मोरल और अग्रेसिव पुलिसिंग करनी पड़ी, तब मामले का खुलासा हो सका। चूंकि मामला चार साल के बच्चे से जुड़ा था तो पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही थी, इसके लिए करीब एक दर्जन से ज्यादा टीमें लगाई थीं। बच्चे की तलाश के लिए पुलिस ने इस पॉश इलाके में रहने वाले हर एक पुरूष महिला और बच्चों से पूछताछ की, लेकिन तीस घंटे तक सफलता नहीं मिली तो पुलिस ने उसके साथ खेलने वाले बच्चों पर फोकस किया और खाना खिलाया तो मामले का खुलासा हो गया, जिसमें बालक के साथ खेलने वाली एक नाबालिग की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

सिरोल थाना क्षेत्र केडीईओ ऑफिस के नजदीक कई सारे मकान निर्माणाधीन हैं, इन मकानों में मजदूरी के लिए उत्तरप्रदेश के अलग-अलग हिस्सों और टीकमगढ़ के मजदूर आए हैं। यह मजदूर यहीं पर झोपड़ी बनाकर रहते हैं।  ललितपुर के महूलेन गांव निवासी रामकुमार वंशकार का परिवार भी रह रहा है। इनका चार साल का बेटा देवराज मंगलवार की दोपहर खेलने के लिए अन्य बच्चों के साथ निकला था, इसके बाद घर नहीं लौटा। शाम 6 बजे परिजन सिरोल थाने पहुंचे और सूचना दी। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज करने के साथ ही पड़ताल शुरू कर दी थी।

पुलिस की शक की सुई बार-बार बच्चे को ले जाने वाली बारह वर्षीय बालिका पर टिक रही थी, लेकिन वह हर बार एक ही बात पर अटकी हुई थी कि बेर तोडऩे के बाद वह बालक को छोड़ गई थी। इसके बाद पास ही रहने वाली एक अन्य बालिका और बालक के साथ नाबालिग को पुलिस ने भरपेट खाना खिलाया और फिर पूछताछ की तो साथ में मौजूद दूसरी नाबालिग संदेही से अड़ गई और उसे अकेले आने की बात की, पुलिस के पूछने से पहले बालिका टूट गई और खुलासा कर दिया कि उसने बालक की हत्या कर गड्ढे में छिपा दिया है।

पुलिस ने जब पूछताछ की तो 12 साल की बालिका ने बताया कि वह बेर खिलाने का लालच देकर देवराज को अपने साथ ले गई थी। वहां उसका गला दबाकर फिर उसे गड्ढे में पटक दिया था। उसके ऊपर खंडे पटक दिए थे, जिससे उसको कोई देख न सके। वह सोच रही थी कि पुलिस को शव के बारे में पता नहीं चलेगा। वह लगातार पुलिस को चकमा दे रही थी। बालिका द्वारा दिए गए जघन्य काण्ड से पुलिस और हर कोई हतप्रभ है कि इतनी छोटी बालिका ने इतनी खौफनाक मौत दी।

इस मामले में एसएसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि लापता चार साल के बच्चे का शव पास ही प्लॉट में पिलर के लिए खोदे गए गड्ढे में मिला है। बच्चे का शव पास ही रहने वाली एक 12 साल की बालिका ने बरामद कराया है। बालिका एक दिन पहले उसे अपने साथ ले गई थी। बालिका को हिरासत में ले लिया है, पूछताछ की जा रही है। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments