नोटिस पाकर मजदूर का परिवार सदमे में ...
आर्थिक तंगी से जूझ रहे मजदूर को इनकम टैक्स विभाग ने भेजा 11 करोड़ रुपये का नोटिस !
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां एक मजदूर जो कि आर्थिक तंगी का शिकार है उस पर परेशानी का एक और बड़ा पहाड़ टूटकर गिर पड़ा है। दरअसल, आर्थिक तंगी के बीच शख्स को आयकर विभाग ने 11 करोड़ रुपये का नोटिस भेज दिया है। इस घटना के बाद से शख्स का परिवार सदमे में है। शख्स ने इस घटना के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है।
क्या है पूरा मामला...
दरअसल, अलीगढ़ में आर्थिक तंगी से जूझ रहे स्प्रिंग कारीगर योगेश शर्मा को आयकर विभाग की ओर से 11 करोड़ रुपये का नोटिस मिला है। इस नोटिस के मिलने के बाद से पूरा परिवार सदमें में है। ताले की स्प्रिंग बनाने वाले कारीगर योगेश शर्मा को आयकर विभाग से कुल 11 करोड़ 11 लाख 85 हजार 991 रुपये का नोटिस मिला है।
पत्नी बीमार, घर की बिजली भी कटी
पीड़ित योगेश शर्मा मजदूरी पर ताले की स्प्रिंग बनाने का काम करता है। योगेश शर्मा की पत्नी पिछले 2 वर्ष से टीबी की गंभीर बीमारी से ग्रसित है। योगेश शर्मा म किराए के मकान में रहता है और ताले की स्प्रिंग बनाने के कारीगर तके तौर पर काम करता है। पीड़ित के घर के हालात ऐसे हैं कि पैसे नहीं होने की वजह से उसके घर की बिजली भी कट गई है।
पीएम मोदी और सरकार से न्याय की गुहार
आयकर विभाग से मिले 11 करोड़ रुपये के नोटिस के बाद पीड़ित योगेश शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार से न्याय की गुहार लगाई है। योगेश शर्मा का कहना है कि कुछ माह पहले भी आयकर विभाग ने उन्हें 10 लाख रुपए का नोटिस भेजा था। नए नोटिस को लेकर योगेश शर्मा ने कहा है कि जांच के बाद ही सच्चाई का पता चल पाएगा। पीड़ित योगेश शर्मा अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क इलाके के नौरंगाबाद नौ देवी मंदिर के सामने का रहने वाला है।
0 Comments