G News 24 : युवक ने खुद अपना पेट काटकर किया ऑपरेशन, फिर 11 टांके भी लगाए !

 अपनी ही जान से खेल पड़े ‘राजा बाबू’...

युवक ने खुद अपना पेट काटकर किया ऑपरेशन, फिर 11 टांके भी लगाए !

मथुरा।  एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने खुद अपना पेट काटकर ऑपरेशन करने की कोशिश की. जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे अस्पताल ले गए. जहां उसका इलाज जारी है. यह मामला सुनरख गांव का है.

दरअसल, 32 वर्षीय राजा बाबू पेट दर्द से परेशान था. उसने कई डॉक्टरों के दिखवाया, लेकिन आराम नहीं मिला. इसके बाद उसने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी को सर्च कर अपने आप ऑपरेशन करने का मन बनाया. फिर क्या था, उसने बाजार से एनेस्थीसिया, ब्लेड और टांके लगाने का धागा लाया.

इसे उसका पागलपन कहें या कुछ और, उसने ब्लेड से अपना पेट काट लिया और समस्या जानने का प्रयास किया. कुछ समझ नहीं आया तो उसने खुद से 11 टांके लगा लिए. थोड़ी देर बाद उसकी तबीयत बिड़गने लगी. फिर उसने परिजनों को सारी बात बताई. जिसे सुनकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.

Reactions

Post a Comment

0 Comments