G News 24 : जंगल में लकड़ी बीनने गए लोगों पर मधुमक्खियों ने किया हमला, हमले में 10 लोग घायल !

  मंदिर में होने वाले हवन के लिए लकड़ी लेने जंगल की ओर गए थे...

जंगल में लकड़ी बीनने गए लोगों पर मधुमक्खियों ने किया हमला, हमले में 10 लोग घायल !

छिंदवाड़ा। रावनवाड़ा थाना क्षेत्र के ढोला गांव के जंगल में रविवार को अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। हमले में कुल दस लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को उपचार के लिए परासिया ले जाया गया, जहां से दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस घटना के बाद इलाके के ग्रामीणों में डर का माहौल है। लोग जंगल में जाने से कतरा रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, मधुमक्खियां आमतौर पर तभी हमला करती हैं जब उन्हें खतरा महसूस होता है। जंगल में किसी पेड़ को काटने या मधुमक्खियों के छत्ते के आसपास हलचल करने पर वे आक्रामक हो सकती हैं।

जानकारी के अनुसार, ढोला गांव में स्थित एक मंदिर में रविवार को हवन का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के लिए कुछ ग्रामीण लकड़ियां एकत्रित करने के लिए जंगल गए थे। जैसे ही वे जंगल में पहुंचे और लकड़ी काटने लगे। तभी अचानक पास के पेड़ों पर मौजूद मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया।

मधुमक्खियों के हमले के बाद जंगल में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण दर्द से कराहने लगे और मदद के लिए चिल्लाने लगे। वहां मौजूद कुछ अन्य ग्रामीणों ने किसी तरह भागकर खुद को बचाया और घायल लोगों को गांव तक पहुंचाया। इसके बाद सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने घायलों को परासिया के अस्पताल पहुंचाया, जहां से दो लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।मधुमक्खियों के हमले में घायल होने वालों में मनोज कहार, माखन, रिंगलाल, सुरेश, सुनील, मनोज मरकाम, पवन राय, निखिल, पप्पू साहू समेत कुल 10 लोग शामिल हैं। इनमें से माखन और रिंगलाल की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments