G News 24 : लालटिपारा गौशाला में लगीभीषण आग, फायर फाइटर ने 1 हजार से अधिक गौवंशों को सुरक्षित निकाला !

 वैदिक डेस्टिनेशनल जलकर हुआ खाक...

लालटिपारा गौशाला में लगीभीषण आग, फायर फाइटर ने 1 हजार से अधिक गौवंशों को सुरक्षित निकाला !

ग्वालियर। ग्वालियर की सबसे बड़ी लालटिपारा गौशाला में गुरूवार की दोपहर लगभग 2 बजे भीषण आग लग गयी। जिससे वहां अफरा-तफरीह मच गयी। आग लगने के समय पास के एक बाड़े में करीब 1 हजार से अधिक गौवंश मौजूद था। यह आग गौशाला परिसर में स्थित वैदिक डेस्टिनेशन क्षेत्र में लगी थी। जहां घास के सोफे, झोपडि़यां आदि जलकर पूरी तरह नष्ट हो गयी।

गौशाला में आग लगने की खबर वहां काम करने वाले कर्मचारियों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और 4 गाडि़यों से पानी की बौछार कर आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही है कि आग से किसी भी गौवंश को कोई नुकसान नहीं हुआ।

वैदिक डेस्टिनेशन इलाके में लगी थी आग

लाल टिपारा गौशाला के प्रबंधक महंत ऋषभदेव ने बताया है कि होली का त्यौहार नजदीक है। इसलिये गौशाला में गौमैट गुलाल बनाने को लेकर चर्चा हो रही थी। इसी बीच अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया। जिसमें आग लग गयी। गौशाला में फैशनेबल बैठने की विशेष व्यवस्था बनाई गयी थी। जो पूरी तरह जलकर राख हो गयी। हालांकि, आग में किसी भी गौबंश को कोई नुकसान नहीं हुआ।

आग बुझाने के पहुंची फायरब्रिगेड कर्मचारी ने बताया कि कंट्रोल रूम को लालटिपारा गौशाला में आग लगने की खबर मिली थी सूचना मिलते ही एक दमकल गाड़ी और अन्य कर्मियों के साथ वह घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन आग अधिक फैल चुकी थी। इसलिये तत्काल पानी का छिड़काव शुरू किया गया। इस आग को बुझाने में कुल 4 दमकल गाडि़यों का पानी उपयोग करना पड़ा। आग लने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। लेकिन संभावना है कि यह बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो।

कर्मचारियों की सतर्कता से गोवंश को सुरक्षित शिफ्ट किया गया

जानकारी के अनुसार, लाल टिपारा गौशाला के सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल पर बने टपरे में आग लगी थी। हालांकि, अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग लगते ही उसने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने समय रहते गोवंश को सुरक्षित निकालकर दूसरे बाड़े में शिफ्ट कर दिया। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जहां दो गाड़ियों से पानी की बौछार कर आग पर काबू पा लिया गया। समय पर फायर ब्रिगेड के पहुंचने से प्रदेश की पहली और एकमात्र आदर्श गौशाला में बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल, आग लगने का कारण बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments