G.NEWS 24 : भारी भीड़ के बीच जो गिरा, वो दबता चला गया...!

शनिवार की रात का खौफनाक मंजर...

भारी भीड़ के बीच जो गिरा, वो दबता चला गया...!

नई दिल्‍ली। किसी ने अपनी मां को खो दिया, तो किसी की पत्‍नी उसे छोड़कर चली गई...नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर शनिवार की रात का मंजर बेहद खौफनाक था. प्‍लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर इतनी भीड़ उमड़ी कि हालात बेकाबू हो गए. प्‍लेटफॉर्म तक आने वाली सीढ़ियों पर भारी भीड़ के बीच एक शख्‍स का पैर फिसला और उसके पीछे कई लोग गिर गए और भगदड़ मच गई. ऐसे में जो दबा था, वो दबता चला गया और देखते ही देखते 18 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. स्‍टेशन पर मौजूद एक प्रत्‍यक्षदर्शी ने बताया कि ऐसी भीड़ उन्‍होंने पहले कभी नहीं देखी... भगदड़ के बाद सीढ़ियों के पास कई शव नजर आए. दर्दनाक हादसा था.   

भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें 9 महिलाएं, 4 पुरुष और 5 बच्चे शामिल हैं. हादसे में दर्जनों लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है. इस बीच हादसे के समय रेलवे स्टेशन पर मौजूद कुलियों ने इस दिल दहला लेने वाली घटना को बयान करते हुए कहा कि अफरातफरी के बीच ठेले पर शव ढोए गए.

भगदड़ के समय नई दिल्ली स्टेशन पर मौजूद कुली कृष्ण कुमार जोगी ने कहा कि प्रयागराज जाने वाली ट्रेन के आने पर भीड़ बढ़ गई थी. उन्होंने दावा किया कि फुटओवर ब्रिज पर भारी भीड़ जमा हो गई जिससे कई लोगों का दम घुटने लगा. इस दौरान करीब 10-15 लोगों की वहीं मौत हो गई.

बता दें मृतकों में 9 बिहार के, 8 दिल्ली के और एक हरियाणा के लोग शामिल हैं. सरकार ने पीड़ितों के लिए मुआवजे का भी ऐलान कर दिया है. वहीं स्टेशन पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह घटना रात 8.00 बजे से 8.30 बजे के बीच हुई. रेलवे प्रशासन की ओर से एक ट्रेन के प्लेटफॉरम चेंज का अनाउंसमेंट किया गया. इसके चलते लोग एक प्लेटफॉर्म से दूसरे की ओर भागने लगे और भगदड़ मच गई. बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोगों के पास जनरल टिकट थे. 

Reactions

Post a Comment

0 Comments