सूचना मिलते ही दमकल दस्ता मौके पर पहुंचा...
ग्वालियर व्यापार मेले में अचानक दुकानों में लगी आग !
ग्वालियर। व्यापार मेले में मंगलवार शाम को अचानक आग लग गई। आग दुकानों के पीछे से गोदाम की तरफ से लगी। जब आग की लपटें उठना शुरू हुई तो वहां अफरा-तफरी मच गई। मामले की सूचना मिलते ही दमकल दस्ता मौके पर पहुंचा और 9 गाड़ी पानी डालकर आग पर काबू पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर व्यापार मेला में मंगलवार को अच्छी खासी भीड़ थी।
मंगलवार को व्यापार भी खासा उत्साह पर था। तभी अचानक सायं को आग की लपटें उठने लगी। मेले में दुकानों में से आग की लपटें उठती देख व्यापारियों और सैलानियों में हडकंप मच गया। आग की लपटें व्यापारियों के बने गोदाम की तरफ से उठी। आग 2 दुकानों में लगी थी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल दस्ता मौके पर पहुंचा। दमकल दस्ते ने 9 फायर बिग्रेड पानी डालकर आग पर काबू पाया। दमकल दस्ते ने बताया कि आग एक स्पोर्ट्स शॉप, रेडीमेड गारमेंट्स शॉप में आग लगी थी। आगजनी से 4 से अधिक दुकानों में नुकसान हुआ है। घटना के वक्त मेला परिसर में काफी भीड़ थी और आग से अफरातफरी न मच जाए इसलिए पुलिस ने तत्काल हालात को नियंत्रण में लिया और कुछ रास्ते भी बंद करा दिए थे।
0 Comments