साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए यह सावधानी बरतें...
सावधानी और जागरूकता साइबर ठगों से बचने का मूलमंत्र है
ग्वालियर। साइबर सुरक्षा अभियान के तहत पुराना हाईकोर्ट लाइन स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संगम भवन केंद्र में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में थाना झांसी रोड के उपनिरीक्षक आशीष शर्मा, गुरुकुल ड्रीम फाउंडेशन से अंजलि परिहार, ब्रह्माकुमारीज केंद्र प्रमुख राजयोगिनी बीके आदर्श दीदी, प्रेरक वक्ता बीके प्रह्लाद मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम ब्रह्माकुमारीज संस्थान के आईटी विंग (आरईआरएफ), दैनिक समाचार पत्र नईदुनिया, गुरुकुल ड्रीम फाउंडेशन, आकाश बरुआ तथा नगर पुलिस अधीक्षक विश्वविद्यालय ग्वालियर हिना खान के संयुक्त प्रयास से सम्पन्न हुआ।
विशेषज्ञों का कहना था कि साइबर ठगों को ठेंगा दिखाने के लिए सावधानी और जागरूकता ही मूल मंत्र हैं। कार्यक्रम के शुभारंभ मे प्रेरक वक्ता बीके प्रह्लाद ने बताया कि यह सत्र साइबर सुरक्षा के संबंध में है जिसका उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है। जानकारी के अभाव में कई बार हम साइबर धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं। हम सजगता के साथ खुद को और दूसरों को इससे बचा सकते हैं। कार्यक्रम में उपनिरीक्षक आशीष शर्मा द्वारा साइबर अपराध के संबंध में चर्चा कर डिजिटल अरेस्ट, सोशल मीडिया का उपयोग, सेफ क्लिक, आनलाइन खरीदारी सहित बाकी आनलाइन धोखाधड़ी के बारे में विस्तार से बताया।
ई-मेल आइडी, सोशल मीडिया प्रोफाइल, नेट बैंकिंग, ई-वालेट के पासवर्ड मजबूत रखें एवं नियमित अंतराल पर बदलते रहें। अनजान व्यक्ति के साथ किसी भी तरह हकी ओटीपी साझा न करें। आनलाइन लाटरी, कैश बैक, जाब, लोन, बीमा, शापिंग: आदि के आफर्स के प्रलोभनों से सावधान रहें। विश्वसनीय सोशल मीडिया 4 प्लेटफार्म, आनलाइन शापिंग वेबसाइट का ही उपयोग करें। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर निवेश आदि पर लाभपहुंचाने के नाम पर ठगी की जा रही है इस तरह के ग्रुप में न जुड़े और न ही किसी तरह का भुगतान करें। किसी कंपनी के कस्टमर केयर लिए उनकी आधिकारिक वेबसाइट का ही प्रयोग करें।
0 Comments